महिला की शिकायत पर सोलन पुलिस थाना मैं चोरी का मामला दर्ज; एक गिरफ्तार

सोलन(रजनीश ठाकुर): पुलिस ने एक महिला निवासी के बयान पर चोरी का मामला दर्ज किया बयान मैं महिला ने कहा की  11.10.2023 को यह रोजेट कम्पनी में ड्युटि के लिये गई थी व इसके कमरे में कोई न था । जब ड्युटि से वापिस आई तो कमरे में जाकर देखा लोहे की अलमारी खुली व लोकर टूटा हुआ था लोकर में रखे गहने 1 मंगल सूत्र, 2 गले में पहने के तरमोली सोना, 3 कान की बालियां 2 सैट छोटी बड़ी, 4  अंगुठियां 2 व तीन हजार रू कैश गायब पाये गये । अभियोग पंजीकृत होने के उपरान्त तफतीश के दौरान मौका के आसपास के सी.सी.टी.वी. फुटेज को चैक किया गया और तकनीकी जाँच की गई  जिसमें पता चला कि आरोपी आर्दश राणा पुत्र सही राम निवासी गाँव ठारू डा0 दियोठी मझगाँव तह.  राजगढ जिला सिरमौर उम्र 32 साल जोकि इससे पहले भी कई चोरियो में सलिप्त रहा है ही इस चोरी में भी शामिल है ,जिस पर एक टीम का गठन करके आरोपी की तलाश आसपास के ईलाका में की गई व इसके ठिकाने का पता लगाया गया  जो यह मोहाली, पंजाब में पाया गया ।

जिसे पुलिस टीम द्वारा दिनांक 23.10.2023 को  मोहाली से गिरफ्तार किया गया जो  दिनांक 31.10.2023 तक पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर चला आ रहा है । जिसने दौरानें पुछताछ बतलाया कि इसी ने उपरोक्त चोरी की घटना को अन्जाम दिया है  । दौरान पुछताछ  आरोपी आर्दश राणा नें बतलाया कि इसने चोरी किये गये गहनो को मुथुट फाईनैन्स परवाणू में गिरवी रखा है व 42 हजार रु का लोन लिया था । जिस पर आरोपी आर्दश राणा की निशानदेही से मुथुट फाईनैन्स परवाणू से गिरवी रखे हुए गहनो को ब्रामद किया गया ।

आरोपी आर्दश राणा ने यह भी बतलाया कि इसने चोरी किये गये गहनो में से एक अंगुठी मनिन्द्र उर्फ मोंटू पुत्र दिलबाग निवासी धरमपुर उम्र 34 साल , के नाम के व्यक्ति को दी है जिस पर आरोपी मनिन्द्र को दिनांक 29.10.2023 को शामिल तफतीश करके गिरफ्तार किया गया । आरोपी  मनिन्द्र नें पुछताछ पर बतालाया कि इसने अगुंठी को आगे अपने परिचित व्यक्ति राम शंकर को दी है । आरोपी मनिन्द्र का  दिनांक 09.11.2023 तक न्यायिक हिरासत रिमाण्ड हासिल किया गया है ।   पुलिस ने दिनांक 29.10.2023 को राम शंकर पुत्र रामजस निवासी पंचकुला उम्र 38 साल भी शामिल तफतीश किया गया , जिसने चोरी शुद्वा अगुंठी को पेश पुलिस किया गया व राम शंकर को जेर धारा 411 भा0द0स0 में गिरफ्तार किया गया । आरोपी आर्दश राणा एक आदतन चोर व चिट्टे का नशेडी है जो इसके खिलाफ पहले भी 06 मुकदमे चिट्टे के और 03 मुकदमें चोरी के है । इसके अन्य मुकदमों में भी अब जमानत रद्व करने की याचिकायें कोर्ट में डाली जा रही है । मुकदमा हजा में लगभग 100  प्रतिशत की रिकवरी हो चुकी है ।

Spread the News
Verified by MonsterInsights