गूगल सर्च के साथ इंटेग्रटे होगा AI टूल Bard, सवाल लिखने पर मिलेगा चैट जीपीटी जैसा जवाब

चैट जीपीटी के बाजार में आने के बाद गूगल ने भी अपने एआई टूल पर काम तेज किया और हाल के दिनों में इसे कुछ यूजर्स के लिए लाइव किया गया। गूगल का एआई टूल बार्ड अमेरिका में कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किया गया है।

हालांकि यह अभी डेवलपिंग स्टेज में है और कई बार यह लोगों को गलत जानकारी भी दे रहा है। इसी बीच खबर है कि गूगल जल्द ही अपने एआई टूल को गूगल सर्च के साथ इंटिग्रेट कर सकता है। यानी इस इंटिग्रेशन के बाद जब आप गूगल पर कोई सवाल लिखेंगे तो आपको चैट जीपीटी जैसा जवाब मिलेगा। खैर, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि यह कंपनी के साथ कैसे एकीकृत होगा। माइक्रोसॉफ्ट ने चैट जीपीटी को अपने ब्राउजर में इंटीग्रेट किया है।

द वॉल स्ट्रीट जर्नल को दिए एक इंटरव्यू में जब सुंदर पिचाई से पूछा गया कि क्या यूजर्स गूगल के जरिए लार्ज लैंग्वेज मॉडल पर सवाल-जवाब कर पाएंगे तो सुंदर पिचाई ने इसके जवाब में हां कहा। यानी कंपनी आने वाले समय में अपने एआई टूल को गूगल सर्च के साथ इंटिग्रेट कर सकती है।

हाल ही में एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में सुंदर पिचाई ने कहा था कि कंपनी बार्ड को बेहतर बनाने पर काम कर रही है और इसे गूगल सर्च की तरह विश्वसनीय बनाने की जिम्मेदारी कंपनी की है। दरअसल, शुरुआत में जब इस AI टूल को Google ने लॉन्च किया था, तो इसने यूजर्स को कई गलत जवाब दिए, जिसके लिए Google को ट्रोल भी होना पड़ा। इसलिए अब कंपनी बार्ड पर फोकस कर रही है और इसे एक्यूरेट और परफेक्ट बनाना चाहती है।

 

Spread the News
Verified by MonsterInsights