UP में रिकॉर्ड किया वीडियो, UK से ब्रॉडकास्ट किया वीडियो, पुलिस को ऐसे चकमा दे रहा अमृतपाल

वारिस पंजाब दे के चीफ और खालिस्तान प्रचारक अमृतपाल सिंह की तलाश 13वें दिन भी जारी है। अमृतपाल को ढूंढने के लिए होशियारपुर में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अमृतपाल पर यह भी खुलासा हुआ है कि उत्तराखंड से आने के बाद वह जालंधर में कपूरथला बॉर्डर के नजदीक एक डेरे में छुपा था लेकिन पंजाब पुलिस को भनक नहीं लगी।

इस बीच बुधवार से अमृतपाल का परिवार लापता हो गया है। उसके माता-पिता और पत्नी घर पर मौजूद नहीं है। बताया जा रहा है कि सभी पुलिस की निगरानी में हैं, लेकिन कहां है, इसके बारे में पुलिस कुछ भी जानकारी साझा नहीं कर रही।

कल अमृतपाल ने एक वीडियो जारी किया था। जिसकी जांच में पता चला कि इसे 28 मार्च को रिकॉर्ड किया गया और इसे नेपाल के साथ सटे उत्तर प्रदेश के इलाके में शूट किया गया था। इस वीडियो को देश के बाहर से ब्रॉडकास्ट किया गया। पुलिस ने तीन IP एड्रेस आइडेंटिफाई किए हैं, जो कनाडा, यूके और दुबई से हैं। इन्हीं देशों से वीडियो को इंटरनेट पर डाला गया था।

शाह बोले- पंजाब के साथ चट्‌टान की तरह खड़े

वहीं इस मुद्दे पर पहली बार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बात की। शाह ने एक निजी चैनल से बातचीत में कहा कि कानून व्यवस्था के मामले में वह पंजाब के साथ चट्‌टान की तरह खड़े हैं। मैं हर तीन महीने में पंजाब के CM भगवंत मान को मिलता हूं।

किसी भी राज्य में लॉ एंड ऑर्डर होता है तो पार्टीबाजी से ऊपर उठकर केंद्र उनके साथ खड़ी होती है। पंजाब सरकार इस मामले में जो भी कदम उठा रही है, केंद्र उनके साथ है। अमृतपाल के सारी तैयारियों के बाद भी बचकर निकलने पर शाह ने कहा कि ऐसी बातें सार्वजनिक तौर पर नहीं कही जा सकती।

अमृतपाल को न पकड़ पाने में गलती पर अमित शाह ने कहा कि इतनी जल्दी इसका आकलन नहीं करना चाहिए। कई लोगों की गिरफ्तारी हुई। NSA भी लगाया गया। अमृतपाल के जल्द पकड़े जाने पर शाह ने कहा कि पुलिस और एजेंसियां काम कर रही हैं, इन्हें सार्वजनिक करने की जगह इसी तरह से टेकल करना चाहिए।

Spread the News
Verified by MonsterInsights