हिमाचल के ऊना मे रिश्वत लेते गिरफ्तार एएसआई निर्मल पटियाल सस्पेंड, 14 दिन की जेल

ऊना में रिश्वत मामले में गिरफ्तार एएसआई निर्मल पटियाल को पुलिस विभाग ने सस्पेंड कर दिया है। वहीं, दूसरी ओर कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है।
रिश्वत कांड में गिरफ्तार एएसआई निर्मल पटियाल को पुलिस विभाग ने सस्पेंड कर दिया है। वहीं, दूसरी ओर कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है। आरोपी की ओर से जमानत के लिए कोर्ट में अपील भी दायर की है, जिसकी सुनवाई 29 अप्रैल को होगी। रिश्वत मामले में संलिप्त पाए जाने की सूरत में एएसआई को सस्पेंड करने की पुष्टि ऊना के पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने की है।

विजिलेंस की टीम रंगे हाथों पकड़ा था

गौर रहे कि यह कार्रवाई विजिलेंस विभाग ऊना की ओर से अमल में लाई गई थी। आरोपी एएसआई निर्मल पटियाल ने किसी मामले को लेकर रिश्वत की मांग की थी। इसके चलते संयोजित तरीके से विजिलेंस की टीम ने एएसआई को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा था। बता दें कि एएसआई पटियाल पुलिस थाना हरोली में कार्यरत था।

आरोपी को 14 दिन के लिए जेल भेजा गया

विजिलेंस ने 3,000 रुपये नकद लेते हुए उसे रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। यह कार्रवाई शिकायतकर्ता अंकिश कुमार उर्फ मोनू निवासी भदसाली तहसील हरोली जिला ऊना की शिकायत पर अमल में लाई गई थी। डीएसपी विजिलेंस ऊना कुलविंदर सिंह ने बताया कि आरोपी को 14 दिन ke लिए जेल भेज दिया है बिजीनेलेंस ने 3,000 रुपए नगद लेते हुए उसे रंगे हाथ गिरफदार किया था

Spread the News
Verified by MonsterInsights