जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, साथी का शव लेकर सीमा पार भागते दिखे तीन आतंकी

श्रीनगर। भारतीय सुरक्षाबलों ने अखनूर सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। बताया जा रहा है कि चार आतंकी भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात भारतीय सुरक्षाबलों ने मौर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी को मार गिराया। बचे हुए तीन आतंकी अपने साथी के शव को घसीटते हुए सीमा पार ले जाने में कामयाब रहे। इस बात की जानकारी भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने ‘X’ पर पोस्ट शेयर कर की है।

भारतीय सेना ने ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, खौर अखनूर के आईबी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम की गई। 22-23 दिसंबर की रात को चार आतंकियों की संदिग्ध गतिविधि देखी गई, जिसके बाद प्रभावी ढंग से गोलीबारी की गई। आतंकियों को एक शव को अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार घसीट कर ले जाते हुए देखा गया।

पुंछ में मिले तीन संदिग्ध शव

वहीं, जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सेना के दो वाहनों पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया। हमले वाली जगह से तीन लोगों की लाश मिली है, जिनकी मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। इनकी मौत कैसे हुई इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। सेना के वाहन पर हुए आतंकी हमले में पांच जवान शहीद हुए थे, जबकि दो अन्य घायल हो गए। जिन लोगों की लाश मिली हैं, वो उन लाठ लोगों में शामिल थे, जिन्हें पूछताछ के लिए पुलिस लेकर गई थी।

Spread the News
Verified by MonsterInsights