स्वारघाट: राजस्थान में चुनाव प्रचार करके वापिस अपने ग्रह क्षेत्र लोटे भाजपा पर्वकता रोशन ठाकुर

भारतीय जनता पार्टी विभिन्न रणनीति योजना के तहत विधानसभा चुनाव लडती है और हाल ही में 5 राज्यों में चुनाव थे उसमें भारतीय जनता पार्टी ने पुरे देश भर से विभिन्न प्रदेशों मे कार्यकर्ता चुनाव प्रचार में भेजे‌ थे इसी के तहत हिमाचल प्रदेश से भी कई कार्यकर्ता चुनाव प्रचार के लिये राजस्थान गये थे और इस बार राजस्थान में कमल खिलेगा यह बात राजस्थान कि बगरू विधानसभा चुनाव क्षेत्र में प्रचार करके वापिस अपने ग्रह क्षेत्र लोटने पर भाजपा पर्वकता रोशन ठाकुर ने सवारघाट में कही उनहोंने ने पत्रकारों से रबरु होते हुए कहा कि इस बार राजस्थान में भाजपा कि सरकार बनेगी और जो कुशासन भ्रटाचार और अराजकता का माहौल गहलोत सरकार के समय में लोंगों ने जो पांच साल झेला है और निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी और भारतीय जनता पार्टी का मुख्यमंत्री राजस्थान में होगा

उनहोंने ने पत्रकारों से बात करते हूऐ कहा कि वे राजस्थान जयपुर एक जिला है ओर उसमें 6 विधानसभा चुनाव क्षेत्र है और वे बगरु चुनाव क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में चुनाव प्रचार के दौरान माहौल भाजपा के पक्ष में दिखाई दिया जहां कार्यकर्ता पार्टी के प्रचार लगे हुए थे वहीं राजस्थान कि जनता खुद प्रचार कर रही थीं भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में लोगों का उत्साह का माहोल है सब लोग चाहते है कि हम राम मंदिर,, धारा 370,, उजवला योजना 3 तलाक के लिये वोट देंगे आज जो देश का मान सम्मान जो आज पुरे विश्व में नरेंद्र मोदी कि बदोलत हूआ है उसमें निश्चित रुप से देश कि जनता और राजस्थान कि जानता यहि चाहती है कि अगर हम भाजपा कि सरकार राजस्थान में बनाते है तो इसका लाभ होगा और राजस्थान कि 25 कि 25 सीटें लोकसभा कि जीतेंगे ताकि तिसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधान मंत्री बनेंगे और भारत विश्व गुरु बनके उभरेगा उनहोंने ने कहा कि जे पि नड्डा जय राम ठाकुर अनुराग ठाकुर के नेत्तृत्व में हिमाचल प्रदेश में भी लोकसभा कि चारो सीटें भाजपा जितेगी

Spread the News

ख़बरें जरा हटके

Verified by MonsterInsights