गारंटीयों को पूरा होता देख बौखलाई भाजपा; बावजूद खाली खजाना सुक्खू सरकार अग्रसर प्रदेश की अर्थव्यवस्था सुधारने में:संजय सिंह चौहान

काँगड़ा: “प्रदेश का खाली खजाना होने बावजूद भी प्रदेश में सुक्खू सरकार प्रदेश की अर्थव्यवस्था को किसी हद्द तक पटरी पर ला ही दिया है और जल्द ही आत्मनिर्भर होने में भी सक्षम हो जाएगी” बोले संजय सिंह चौहान चेयरमैन हिमाचल प्रदेश सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक आज राजकीय उच्च पाठशाला उसच्चर के वार्षिक समारोह सम्मेलन में!
इस अवसर पर संजय सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश में नई शिक्षा प्रणाली लागू करते हुए प्रदेश में अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल शुरू करने के आदेश देते हुए तीसरी गारंटी भी पूरी कर दी!
संजय सिंह चौहान ने इसी मंच से बताया कि जहाँ भाजपा ने अपने विलासिता पूर्ण 5 वर्ष के कार्यकाल में 20000 लोगों को न्यूनतम वेतन वाले रोजगार दिए वहीं सुक्खू सरकार ने मात्र 8 माह में ही 20000 से अधिक रोज़गार दे दिए हैं जिन्हें मध्यम से उच्च वेतन प्राप्त हो रहे हैं!

उन्होंने ने आगे कहा कि पाठशाला की मुख्याध्यापिका द्वारा प्रस्तुत की गयी वार्षिक रिपोर्ट को ध्यानपूर्वक सुनने के बाद जो भी समस्याएं इस विद्यालय को पेश आ रही हैं उन्हें जल्द ही दूर करने का प्रयास अपने और प्रदेश सरकार के स्तर पर हल करने का निश्चित प्रयास किया जाएगा ! उन्होंने ने इस विद्यालय की उपलब्धियों को सराहते हुए यहाँ पर कार्यरत स्टाफ की प्रशंसा की और कहा कि जो भी प्रस्तुतियां संस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुत की गयी हैं उन्हें प्रतिबिंब बताया है शिक्षकों और प्रस्तुतिकर्ताओं की अनूठी सोच का!

अंत में संजय सिंह चौहान ने कहा मुझे इस क्षेत्र की कुव्यवस्था को देखते हुए बहुत दुख हो रहा है कि किस प्रकार भाजपा के विधायक ने इस क्षेत्र के साथ भेदभाव करते हुए कोई भी निर्माण कार्य शुरू तक ही नहीं करवाया! साथ ही उन्होंने प्रण किया कि इस क्षेत्र को उन्नत बनाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से विशेष आर्थिक पैकेज लिया जाएगा!

Spread the News
Verified by MonsterInsights