कुल्लू पहुंची CBI की टीम, आरोपी Sub Postmaster के घर में दी दबिश, जानें पूरा मामला

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के सुल्तानपुर में डाकघर में हुए गबन के मामले में अब सीबीआई ने भी अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है. सीबीआई की टीम ने मंगलवार शाम के समय कुल्लू में आरोपी उप सब पोस्ट मास्टर महिला के घर में दबिश दी और टीम को घर से 2 लाख रुपये नगद भी मिले हैं. इसके अलावा टीम को कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज भी मिले हैं. जिन्हें सीबीआई की टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है. अब आरोपी महिला से भी सीबीआई की टीम के द्वारा इस मामले में पूछताछ की जा रही है. सीबीआई ने उप डाकघर सुल्तानपुर एसओ, जिला कुल्लू में तैनात एक उप पोस्टमास्टर के खिलाफ तत्काल मामला दर्ज किया है.

CBI ने रिकॉर्ड कब्जे में लिया

महिला कर्मचारी पर अगस्त 2023 से जनवरी 2024 की अवधि के दौरान 36,30,125 रुपये के करीब राशि का दुरुपयोग करने का मामला दर्ज किया गया है. इसके अलावा आरोपी महिला ने डाकघर में भी कथित तौर पर झूठी और फर्जी दैनिक लेनदेन रिपोर्ट तैयार की थी. अब सीबीआई ने इस मामले में रिकॉर्ड को अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं, डाक विभाग के द्वारा भी आरोपी महिला को सस्पेंड कर दिया गया है.

डाक विभाग की जांच में यह भी पता चला है कि बचत खातों के साथ अलग-अलग स्कीमों के तहत 6,000 के करीब खाते खोले गए हैं. इनमें अभी तक 3,000 खातों से जुड़ी पासबुक की जांच हो गई है, जबकि बाकी मामले की भी छानबीन अभी तक की जा रही है. वहीं, सीबीआई शिमला के उप अधीक्षक बलवीर सिंह ने बताया कि सीबीआई ने यह मामला दर्ज कर लिया है और इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि जिला कुल्लू के सुल्तानपुर स्थित डाकघर से लाखों रुपये के गबन का मामला सामने आया था. उस दौरान सब पोस्ट मास्टर के पद पर तैनात महिला कर्मचारी को सुल्तानपुर की ब्रांच से हटाया लिया गया था. जानकारी के अनुसार इस डाकघर में बचत खाता, सुकन्या योजना, आरडी सहित केंद्र सरकार की डाकघर के जरिए चलाई गई योजनाओं में गड़बड़ी पाई गई थी. जब ब्रांच की सब पोस्ट मास्टर ने विभिन्न योजनाओं के तहत दिनभर जमा होने वाले धन को जमा करने के लिए रिपोर्ट तैयार की और कैश को हैंड ओवर किया तो अधिकारियों द्वारा उसे गिने जाने पर राशि कम पाई गई. जिसके चलते कैश में गड़बड़ी का मामला सभी के सामने आया. जिसके बाद जांच की गई तो पता चला की खाताधारकों की राशि में लाखों रुपयों का गबन हुआ है.

Spread the News
Verified by MonsterInsights