Chamba : मणिमहेश भक्तों की सुरक्षा करेंगे 1050 जवान, 13 सेक्टर में बांटा एरिया, 600 पुलिस कर्मी-350 होमगार्ड तैनात

उत्तर भारत की विश्व प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा के दौरान 1050 पुलिस व होमगार्ड के जवान कानून, सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे। इनमें 700 पुलिस और 350 होमगार्ड जवान शामिल रहेंगे। पुलिस प्रशासन ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मणिमहेश यात्रा को 13 सेक्टरों में विभाजित किया है। मणिमहेश यात्रा के मद्देनजर पंजाब व जम्मू- कश्मीर राज्य के सीमांत क्षेत्रों में पुलिस का पहरा बढ़ा दिया है।

इसके साथ मणिमहेश यात्रा के दौरान भरमौर चौरासी मंदिर, भरमाणी मंदिर और हड़सर से लेकर डल झील तक सादे कपड़ों में भी पुलिस व गृहरक्षक जवान तैनात रहेंगे। ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन पहली सितंबर से आरंभ हो जाएगा, जो 26 तक जारी रहेगा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंबा विनोद कुमार धीमान ने खबर की पुष्टि की है।

हर श्रद्धालु की चैकिंग

जिला के अतिसंवेदनशील सीमा होने के चलते भद्रवाह से मणिमहेश यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए लंगेरा के आगे चौकी पर चैकिंग की जा रही है। साथ ही पुलिस द्वारा यात्रा से पूर्व पंजीकरण को लेकर भी शिव भक्तों को जागरूक किया जा रहा है।

ट्रैफिक रूल्ज का करें पालन

मणिमहेश यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं से यातायात नियमों का पालन करने और जगह-जगह तैनात पुलिस जवानों का सहयोग करने का आह्वान किया है। यात्रा का अधिकारिक तौर पर आयोजन सात से 23 सितंबर तक किया जा रहा है।

लैंड स्लाइडिंग पर नजर

एएसपी विनोद कुमार धीमान ने कहा कि यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए मोबाइल पेट्रोलिंग की जाएगी। साथ ही भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में भी पुलिस व गृहरक्षक जवानों की तैनाती रहेगी, ताकि यात्रियों को असुविधा न हो।

Spread the News
Verified by MonsterInsights