7000 महिलाओं को CM सुखविंदर सिंह सुक्खू का तोहफा, घर बनाने के लिए मिलेंगे डेढ़-डेढ़ लाख

हिमाचल प्रदेश सरकार ने महिलाओं के सम्मानजनक जीवनयापन की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाया है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हिमाचल सरकार ने विधवा नारियों के सम्मानजनक जीवनयापन की दिशा में एक कारगर कदम उठाया है.

उन्होंने कहा कि सरकार ने इसके लिए ‘मुख्यमंत्री विधवा एवं एकल नारी आवास योजना’ की शुरुआत की है. सीएम सुक्खू ने बताया कि इस योजना के तहत पात्र विधवाओं और एकल नारियों को आवास निर्माण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी.

मुख्यमंत्री ने इस वित्त वर्ष के दौरान ऐसी लगभग 7000 महिलाओं को इस योजना के तहत डेढ़-डेढ़ लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी. मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार की इस योजना से उन महिलाओं को मदद मिलेगी.

वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल सरकार को किसान हितैषी बताया. सरकार ने किसानों के लिए हिम गंगा योजन की शुरुआत की. इसके योजना के लिए राज्य सरकार ने 500 करोड़ रुपए प्रस्तावित किए. सरकार ने बताया कि इससे प्रदेश में दुग्ध आधारित अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. पशुपालकों को दूध की लागत आधारित कीमत मिलेगी. मुख्यमंत्री ने हिमाचल सरकार को सुख की सरकार बताया.

Spread the News
Verified by MonsterInsights