मार्क्सवादी नेता डॉ एम एस दत्तल को श्रद्धाञ्जली देने के लिए ठाकुरद्वारा में शोक सभा का आयोजन

पालमपुर:  भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) जिला कांगड़ा ने पार्टी के दिवंगत बरिष्ठतम नेता डा एम एस दत्तल जी को श्रद्धाञ्जली देने के लिए ठाकुरद्वारा मे होटल संगम मे एक शोक सभा का आयोजन किया जिस मे पार्टी के राज्य कमेटी ,ज़िला कमेटी के सदस्यों , ज़िला भर से पार्टी के कार्यकर्ताओं के आलावा अनेक गण्यमान्य नागरिकों ने शिरक्त की I इस अवसर पर डा दत्तल के परिजन भी शामिल हुए I

पार्टी के ज़िला सचिव कामरेड अशोक कटोच ने सभागार मे उपस्थित जन समूह को डा एम एस दत्तल जी का जीवन परिचय देते हुए बताया कि वो MBBS करने के दौरान वाम विचारधारा की ओर आकर्षित हुए जब उन्होने छात्र जीवन के दौरान केरल राज्य के महान कम्युनिस्ट नेता ए के गोपलन का भाषण सुना और तदोपरान्त् आजीवन मार्क्सवाद लेनिनवाद के सिद्धांतो पर चलते रहे और अपना सारा जीवन दबे कुचले व वंचित तबको के अधिकारों की लड़ाई के लिए समर्पित कर दिया I अपने देहांत से पहले वर्तमान मे 93 वर्ष की आयु मे भी वो ज़िला किसान सभा के ज़िला अध्यक्ष के पद पर काम करते रहे और मार्क्सवादी पार्टी के ज़िला सचिवालय सदस्य थे I

मंडी ज़िला से आए कामरेड खुशहाल , मजदूर नेता कामरेड भट्ट किसान सभा के ज़िला महामंत्री सतपाल सिंह तथा सीटू के राष्ट्रीय सचिव डा कशमीर सिंह ठाकुर ने शोक सभा मे अपने विचार रखें और दिवंगत नेता को भावभीनी श्रद्धांजली भेट करते हुए जनता के प्रति उनकी सेवाओं को याद कियाI और डा दत्तल के जीवन से प्रेरणा लेते हुए आम जनता के हक मे लड़ाई को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया I पार्टी की राज्य कमेटी के सचिव डा ओंकार शाद ने दिवंगत नेता डा दत्तल जी को महान व सच्चा कम्युनिस्ट बताया I

उन्होने अपने उद्धवोधन मे डा दत्तल जी द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र मे दी गयी सेवाओं को तो याद किया ही साथ ही बताया कि 22 साल तक शिमला मे IGMC मैडीकल कालेज मे पढ़ने वाले मैड़ीकल छात्रों मे सबसे लोकप्रिय पढ़ाने वाले फैक्लटी मैंबर थे I डा शाद ने कहा कि दत्तल जी बाल रोग विशेषज्ञ थे I उन्हो ने चिकित्सक के नाते जहां विमार शरीरों से रोग निदान की भुमिका अदा की तो एक मार्क्सवादी होने के नाते समाज मे व्यापत गरीबी, भुखमरी, बेरोजगारी ,सांप्रदायिकता , ऊँचनीच , छुआछूत व महिला उत्पीड़न जैसे सामाजिक बिमारियों से लड़ने मे भी महत्व पूर्ण भूमिका निभाई I उन्होने उपस्थित पार्टी कार्य कर्ताओं का आहवांन किया कि वे डा दत्तल जी के जीवन से प्रेरणा ले और उनके काम को आगे बढ़ाएं यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजली होगी I डा शाद ने भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी ) की राज्य कमेटी की ओर से दिवंगत नेता को भाववीनी श्रद्धांजली दी और परिजनो के प्रति हार्दिक सवेंदना व्यकत की I

Spread the News
Verified by MonsterInsights