Delhi: साकेत कोर्ट में दिनदहाड़े फायरिंग वकील की ड्रेस में पति ने पत्नी को मारी 4 गोलिया..

दिल्ली के साकेत कोर्ट परिसर में सनसनीखेज घटना सामने आई है. आज यानि शुक्रवार को दिनदहाड़े एक महिला को गोली मार दी गई. महिला को गोली मारने वाला उसका पति ही था. बताया जा रहा है कि इस हमले में महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई. उसे तत्काल एम्स इलाज के लिए ले जाया गया है. वहीं, पुलिस की एक टीम घटना की जांच में जुटी हुई है.

बताया जा रहा है कि महिला पर उसके पति नेएक के बाद एक चार गोलियां चला दीं. हमले में महिला लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गई. आरोपी पति वकील के भेष में कोर्ट पहुंचा था. जानकारी के मुताबिक, पति-पत्नी के बीच पहले से कोर्ट में केस चल रहा था. दोनों के संबंध आपस में ठीक नहीं थे. महिला का पति किसी बात को लेकर पहले से खुन्नस में बताया जा रहा है.

फायरिंग की घटना के बाद कोर्ट परिसर में अफरातफरी का माहौल रहा. लोग इधर-उधर भागते दिखाई दिए. वहीं, घटना की सूचना पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची है. बताया जा रहा है कि महिला की स्थिति नाजुक है. उसे इलाज के लिए एम्स ले जाया गया है. हालांकि, इस घटना को लेकर कोर्ट परिसर में दहशत कायम हो गया है.

साकेत कोर्ट में फायरिंग की घटना पर मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एलजी पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट किया है कि नए LG साहब के आने के बाद दिल्ली की क़ानून व्यवस्था लगातार बद से बदतर होती जा रही है. उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कोर्ट में दिनदहाड़े गोलियां चलाई जा रही हैं. दिल्ली की पुलिस 350 करोड़ के भ्रष्टाचार में पूरी तरह से डूब गई है.

पुलिस की टीम घटना की जांच में जुटी

वहीं, घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें दिख रहा है कि महिला को कुछ लोग लेकर जा रहे हैं. वहीं, महिला दर्द के मारे चिल्लाते हुए नजर आती है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गोली चलने की घटना सामने आई है. महिला से अभी कोई बात नहीं हो पाई है. उसे अस्पताल ले जाया गया है. जल्द ही हमले के बारे में उससे पूछताछ की जाएगी.

Spread the News
Verified by MonsterInsights