शिक्षा के स्तर के उत्थान में अत्यंत गंभीर है सुक्खू सरकार: संजय सिंह चौहान

 


क्षेत्रीय भाषा का भी उपयोग किया जाएगा कक्षा पांचवीं तक


“सभी माता-पिता का एक सपना होता है कि उनका बच्चा एक अच्छे आधुनिक सुविधाओं वाले स्कूल में पढ़े लेकिन आर्थिक तंगी के चलते फिर वह अपने इस सपने को साकार करने से वंचित रह जाते हैं इसी सपने को पूर्ण करने के लिए माननीय सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा हर एक विधानसभा में खोले जा रहे हैं राजीव डे बोर्डिंग स्कूल” बोले हिमाचल प्रदेश कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष संजय सिंह चौहान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पुढ़बा के वार्षिक पारितोषिक समारोह में।

उन्होंने आगे कहा के पूर्व में रही भाजपा सरकार द्वारा शिक्षा के ऊपर ना तो कोई ध्यान दिया गया और ना ही कोई विशेष बजट बनाया गया पूर्व में रही सरकार ने अपनी भोग विलासिता और सता का सुख ही भोगा तथा प्रदेश की प्रगति एवं शिक्षा व खेलकूद के क्षेत्र में कोई ध्यान नहीं दिया। जिसके कारण शिक्षा का स्तर हिमाचल प्रदेश में बहुत गिर गया था लेकिन सुक्खू सरकार ने आते ही शिक्षा के क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया तथा एक विशेष बजट बनाया जिसके तहत मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरित किए गए विधवाओं के बच्चों को उच्च शिक्षा में आर्थिक लाभ दिया गया सुखाश्रेय तथा राजीव डे बोर्डिंग स्कूलों जैसी योजनाएं बनाई गईं! इसके अलावा हर एक स्कूल को इंटरनेट की सुविधा प्रदान की गई जिस से स्कूल विभाग तथा अन्य आधुनिक संस्थानों के साथ जुड़े रहें।


इस अवसर पर पाठशाला की प्रधानाचार्या अंजुला राणा ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की जिस में पाठशाला की उपलब्धियों एवं पेश आ रही समस्याओं को उजागर किया तथा माननीय अध्यक्ष से आग्रह किया कि जो भी समस्याएं हैं उन निवारण किया जाए ।


अंत में संजय सिंह चौहान ने कहा कि यहाँ उपस्थित सभी विद्यार्थियों अभिभावकों पंचायत प्रतिनिधियों व्यापारियों प्रशासन से आग्रह है कि नशा खोरी के खिलाफ़ सजग रहें तथा सुलह को नशा मुक्त करने के महाअभियान का अभिन्न अंग बनें।

Spread the News
Verified by MonsterInsights