प्रदेश में गरीब और आम आदमी की सरकार: यादविंदर गोमा

जयसिंहपुर(अजीत वर्मा): आयुष, युवा सेवायें एवं खेल तथा मंत्री, यादविंदर गोमा ने जयसिंहपुर विधान सभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सुआं में 35 लाख से निर्मित वन निरीक्षण कुटीर का लोकार्पण किया। गोमा ने लोगों को निरीक्षण कुटीर भवन की बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस आकर्षक भवन के बनने से इस क्षेत्र के लोगों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश मंत्रीमंडल में उन्हें मुख्यमंत्री सूखविंदर सिंह सुक्खू ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शामिल किया है। उन्होंने कहा कि यह पद पूरे जयसिंहपुर विधान सभा क्षेत्र के लोगों का है।उन्होंने कहा कि लोगों के आशीर्वाद
और जनसमर्थन से मंत्री के रूप में जो जिम्मेवारी दी गयी है।उसपर खरा उतरते हुए प्रदेश और जयसिंहपुर के लोगों की सेवा में निरंतर कार्य करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि ग़ांवो, पंचायतों और इलाके में जनहित के कार्यों को पूरा करना तथा विकास को गति देना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सूखविंदर सिंह सुक्खू ने लोगों से किए वायदे के अनुरूप पाँच गारंटियाँ को पूर्ण कर धरातल पर उतारा है।

उन्होंने कहा इनमें इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना को भी धरातल पर उतारा जा रहा है और पहली अप्रैल से 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की पात्र महिला को प्रतिमान 1500 रुपये सम्मान राशि मिलना आरम्भ हो जाएगी। उन्होंने कहा कि सुक्ख़ू सरकार ग़रीबों और आम आदमी की चिंता करने वाली सरकार है और कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से ज़रूरतमंद लोगों की आर्थिकी को मजबूत करने के गंभीर प्रयास किये जा रहे हैं।

गोमा ने कहा की इस क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक स्थल भौड़ी सिद्ध को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिये वन विभाग से अनुमति प्राप्त हो गयी है। उन्होंने कहा कि इस सड़क को विधायक प्राथमिकता में डालकर पक्का किया जायेगा। उन्होंने मुख्य सड़क से निरीक्षण कुटीर तक सम्पर्क मार्ग बनाने के लिए पाँच लाख देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस भवन में एक सप्ताह में बिजली का कनेक्शन भी लगा दिया जाएगा।इस अवसर पर निरीक्षण कुटीर के लिये ज़मीन दान देने वाले रमेल चंद राणा और जीवन राणा को सम्मानित भी किया गया।


कार्यक्रम स्थानीय पंचायत प्रधान अश्विनी कुमार , पूर्व प्रधान सिरमौर कटोच, रितु पटियाल , कुसुम कटोच, नीरज, ओम् प्रकाश धीमान, सीसीएफ ई विक्रम, डीएफओ पालमपुर नितिन पाटिल, ओम प्रकाश चंदेल, वन तथा अन्य विभागों के अधिकारी तथा गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Spread the News
Verified by MonsterInsights