हिमाचल में भारी बारिश की चेतावनी:सोलन, ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर को ऑरेंज अलर्ट; 25 से मौसम साफ होने के आसार

हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में आज बारिश हो सकती है। आठ जिलों में अगले कुछ घंटे के दौरान तेज बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने ताजा बुलेटिन जारी कर सोलन, ऊना, हमीरपुर व बिलासपुर जिले में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

वहीं चार जिले शिमला, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिले में यलो अलर्ट दिया गया है। इस दौरान कुल्लू, लाहौल स्पीति, चंबा और किन्नौर के कुछ एक क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक मैदानी व मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में 24 सितंबर तक हल्की बारिश हो सकती है। इसके बाद 28 सितंबर तक प्रदेशभर में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है।

सितंबर में नॉर्मल से 30% कम बारिश
प्रदेश में 25 अगस्त के बाद से मानसून काफी कमजोर पड़ा हुआ है। एक से 22 सितंबर तक प्रदेश में नॉर्मल से 30 प्रतिशत कम बारिश हुई। इस दौरान 97.6 मिलीमीटर नॉर्मल बारिश होती है, लेकिन इस बार 67.6 मिलीमीटर ही बारिश हुई है।

लाहौल स्पीति में नॉर्मल से 79 फीसदी कम, सोलन में 70 प्रतिशत, शिमला में 61 प्रतिशत और किन्नौर में 58 प्रतिशत कम बरसात हुई। सितंबर में केवल कांगड़ा जिले में ही नॉर्मल से 23 प्रतिशत ज्यादा बादल बरसे हैं। अन्य सभी जिलों में सामान्य से कम बरसात हुई।

पूरे मानसून सीजन में सामान्य से 24% ज्यादा बरसात
हिमाचल में पूरे मानसून सीजन में एक जून से 22 सितंबर तक 711.4 मिलीमीटर सामान्य बारिश होती है, लेकिन इस बार 883.1 मिलीमीटर बारिश हुई, जो सामान्य से 24 प्रतिशत ज्यादा है। इस दौरान सोलन में नॉर्मल से 75 प्रतिशत ज्यादा बादल बरसे हैं।

बिलासपुर में 66 फीसदी, कुल्लू में 53 फीसदी, शिमला में 68 फीसदी, सिरमौर 45 और हमीरपुर में सामान्य से 46 प्रतिशत ज्यादा बरसात हुई। इस बार लाहौल स्पीति में नॉर्मल से 39 प्रतिशत कम बरसात हुई है।

इसी महीने के अंत तक विड्रा होगा मानसून
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पाल ने बताया कि प्रदेश से इसी महीने के आखिर तक मानसून विड्रा हो सकता है। अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों से मानसून की विदाई शुरू हो गई है। प्रदेश से मानसून विड्रा होने की नॉर्मल डेट 24 सितंबर है।

Spread the News
Verified by MonsterInsights