हिमाचल में कोरोना को लेकर हाईअलर्ट: मेडिकल कॉलेजों को H3N2 टेस्टिंग किट अरेंज करने के निर्देश, 24 घंटे में 73 नए संक्रमित मिले

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। विभाग ने प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों को H3N2 इन्फ्लुएंजा टेस्टिंग किट की व्यवस्था करने को कह दिया है।

साथ ही विभाग ने मेडिकल कॉलेज को अपने स्तर पर H3N2 इन्फ्लुएंजा टेस्टिंग शुरू करने के लिए भी कहा है। प्रदेश में बदलते मौसम के कारण जिस तरह से कोविड के मामले बढ़ रहे हैं, विभाग को डर है कि कहीं H3N2 के मरीजों की संख्या भी न बढ़ जाए।

विभाग की चिंता इसलिए भी बढ़ी

H3N2 इन्फ्लुएंजा को लेकर विभाग के चिंता इसलिए भी बढ़ी है, क्योंकि इस संक्रमण से देश में अब तक 10 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। पड़ोसी राज्य हरियाणा में इस इन्फ्लुएंजा का एक और नया मरीज मिला है, जिसने विभाग की चिंता को और बढ़ाया है।

विभाग का कहना है कि हिमाचल में इस संक्रमण को लेकर डरने की कोई बात नहीं है, फिर भी एहतियात बरतना बेहद जरूरी है। केंद्र सरकार पहले ही H3N2 को लेकर एडवाइजरी जारी कर चुकी है। केंद्र ने मुख्य सचिव को इस संक्रमण को लेकर अलर्ट रहने को कहा है।

इस संक्रमण का कोई भी मामला सामने आने पर इसकी सूचना तुरंत केंद्र को देने को कहा है। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो कोरोना और H3N2 इनफ्लुएंजा के लक्षण लगभग एक जैसे हैं। इसमें भी मरीज को सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार शरीर और सिर में दर्द हो सकता है।

कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 300 के करीब

बीते 24 घंटों के दौरान हिमाचल में कोरोना के 73 नए मामले पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही हिमाचल में कोरोना के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 285 के पास पहुंच गया है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, कल मंडी में सबसे ज्यादा 22, कांगड़ा में 12, शिमला में 16, सोलन में 9, बिलासपुर में 2 ,चंबा में 3, हमीरपुर में 5, कुल्लू में 3, सिरमौर में एक कोरोना का नया मामला सामने आया है।

नेशनल हेल्थ मिशन के मिशन निदेशक हेमराज बेरवा ने कहा कि सभी मेडिकल कॉलेजों को H3N2 इनफ्लुएंजा की जांच के लिए टेस्टिंग किट की व्यवस्था करने के लिए और अपने स्तर पर इस वायरस की जांच शुरू करने को कह दिया है।

Spread the News
Verified by MonsterInsights