Covishield Vaccine: प्रदेश भर में कोविशील्ड वैक्सीन की आपूर्ति ठप, बढ़ने लगे हैं मामले

कोविशील्ड वैक्सीन: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच कोविशील्ड वैक्सीन की आपूर्ति ठप पड़ गई है। फ्रंटलाइन वर्कर्स, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, 60 वर्ष से ऊपर और 18 वर्ष के लोगों को कोविशील्ड लगाई थी। जिन लोगों को बूस्टर डोज लगाई जानी है, उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कोवैक्सीन स्कूल-कॉलेज विद्यार्थियों को लगाई जा रही है।

जिन विद्यार्थियों को दो डोज लगी हैं, उन्हें तीसरी डोज के रूप में कॉरवीवैक्स लगाई जा सकती है। अगर किसी व्यक्ति ने कोविशील्ड और कोवैक्सीन की दो डोज लगवाई हैं तो बूस्टर डोज के रूप में कॉरवीवैक्स लगवा सकते हैं। वर्तमान में कोविशील्ड की आपूर्ति ठप है और कोवैक्सीन की समाप्ति तिथि भी 31 मार्च तक है।

स्कूली विद्यार्थियों को कॉरवीवैक्स लगाई जा रही है। वर्तमान में बूस्टर डोज के रूप में इस्तेमाल होने वाली कॉरवीवैक्स भी जिला हमीरपुर में नहीं है। जिले में कोवैक्सीन ही उपलब्ध है। जिले में अभी तक पहली डोज 4,34,647, दूसरी डोज 4,19, 513, तीसरी बूस्टर डोज 2,14,384 लोगों को लगाई जा चुकी है।

हमीरपुर में कोरोना के कुल 32 मामले हो गए हैं। वैक्सीनेशन कैंप लगना भी बंद हैं। लोग जिला अस्पताल व खंड स्तरीय अस्पतालों में कोरोना की वैक्सीन लगा रहे हैं। इस बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्निहोत्री ने कहा कि कोविडशील्ड उपलब्ध नहीं है।

Spread the News
Verified by MonsterInsights