द्रंग ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा पधर में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया

द्रंग ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा पधर में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष बामन देव ठाकुर ने की वही पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने भी शिरकत की । कौल सिंह ठाकुर का पधर पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया । वही कौल सिंह ठाकुर की अगुआई में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ पोस्ट आफिस पधर से मिनी सचिवालय तक रोष रैली निकालकर केंद्र की मोदी सरकार कद खिलाफ रोष प्रदर्शन किया । इससे पहले कौल सिंह ठाकुर ने पार्टी कार्यालय पधर में कार्यकर्ताओं की बैठक ली ।

 

रोष प्रदर्शन पधर बाजार से निकलते हुए एसडीएम कार्यलय पहुंचा जंहा एसडीएम सुरजीत सिंह के माध्यम से देश की राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया । उसके बाद मीडिया को सम्बोन्धित करते हुए कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि की केंद्र की मोदी सरकार तानासाही सरकार है । कहा कि केंद्र की वर्तमान भाजपा सरकार संविधान और लोकतंत्र को कुचलने के लिए उतारू है। केंद्र सरकार अपने तानाशाह रवैए के चलते विपक्ष को खत्म करने के लिए विपक्ष के खिलाफ तरह तरह के हथकंडे अपना रही है। केंद्र सरकार का यह व्यवहार अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक है।

 

लोकतंत्र संविधान की मूल आत्मा है। भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और पूराविश्व इस समय लोकतंत्र की मिसाल भारत के नाम को लेकर देता है। लेकिन वर्तमान केंद्र सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों की सरेआम अवहेलना कर रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी  के द्वारा संसद में प्रधानमन्त्री और अडानी के रिश्तों पर सवाल पूछा गया तो सरकार सवालों का जवाब देनें में पूरी तरह असमर्थ हो गई और संसद में कोई जवाब नहीं दे पाई। राहुल गांधी के सवालों से डर कर तथा सरकार से अडानी के रिश्तों के चलते किए गए भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए षड्यंत्र रच कर राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द करवा दी। राहुल गाँधी हमेशा देशवासियों की आवाज बने हैं।

 

सरकार हर गलत निर्णय और नीति जैसे जीएसटी,लोक डाउन, नोटबंदी, कोरोना काल की अव्यवस्था, अग्निपथ व काले कृषि कानूनों के खिलाफ जनता के साथ खड़े होकर उनकी आवाज को बुलंद किया है। लेकिन अब केंद्र सरकार इस आवाज़ से डर कर और घबराकर इसे दबाना चाहती है। अडानी के घोटालों को छिपाने के लिए सरकार अडानी की पैरोकार बनी है।

 

केंद्र सरकार विपक्ष के नेताओं के ऊपर राजनीतिक द्वेष के कारण उल्टे सीधे आरोप लगाकर ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग का दुरुपयोग जम कर कर रही है।इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष बामन देव ठाकुर , महिला अध्यक्ष रेशमा ठाकुर , निर्जला ठाकुर , लेख राम , भूप सिंह धरवाल , पर्स राम , सेवक राम सहित ब्लाक कंग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहे ।

Spread the News
Verified by MonsterInsights