हिमाचल के पूर्व CM के जिले में 51 स्कूल बंद: सराज और धर्मपुर ब्लॉक में सबसे ज्यादा विद्यालय डिनोटिफाइड, 39 प्राइमरी 12 मिडिल पाठशालाएं

हिमाचल प्रदेश में पूर्व CM जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी में 51 स्कूल बंद कर दिए गए हैं। सुक्खू सरकार ने इन स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया, क्योंकि इनमें एक भी बच्चे ने एडमिशन नहीं लिया था। जिला मंडी प्रशासन ने 39 प्राइमरी व 12 मिडि स्कूलों को बंद करने की अधिसूचना बुधवार को जारी कर दी।

सबसे ज्यादा धर्मपुर के 10 स्कूल बंद

जारी अधिसूचना के अनुसार, सबसे ज्यादा 7 मिडिल स्कूल सराज शिक्षा खंड में और सबसे ज्यादा प्राइमरी स्कूल 10 धर्मपुर में बंद किए गए हैं। प्रारंभिक शिक्षा उप निदेशक मंडी अमरनाथ राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा विभाग ने ऐसे स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं, जिनमें जीरो एनरोलमेंट है।

भविष्य में बहाल किए जा सकते: राणा

उन्होंने बताया कि विभाग व सरकार के दिशा निर्देशों के बाद इन स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है। अभी तो इन स्कूलों को बंद कर दिया गया है, लेकिन भविष्य में जरूरत के हिसाब से व सरकार के दिशा निर्देशों पर इन्हें बहाल भी किया जा सकता है। मंडी जिले के विभिन्न शिक्षा खंडों में वर्तमान में 1736 प्राइमरी, 313 मिडिल व 329 सीनियर सेकेंडरी स्कूल संचालित हैं।

Spread the News
Verified by MonsterInsights