Himachal: जल्द दूर होगी स्पीति घाटी में बीआरओ के कामगारों की समस्या, चीफ इंजीनियर से मिला प्रतिनिधिमंडल

काजा में बीआरओ से नाराज धरने में बैठे स्पीति घाटी के कामगारों की समस्या का जल्द ही समाधान हो जाएगा। लाहुल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर की अध्यक्षता में स्पीति का प्रतिनिधि मंडल बीआरओ की दीपक परियोजना के चीफ इंजीनियर गुलेरिया से मिला। प्रतिनिधिमंडल में जनजातीय सलाहकार परिषद के सदस्यों सहित इंटक के संयुक्त प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

मजदूरों की समस्याओं पर हुई चर्चा

दीपक परियोजना के शिमला कार्यालय में हुई बैठक में स्पीति वैली में बीआरओ में काम कर रहे मजदूरों की समस्याओं पर चर्चा हुई। गौरतलब है कि बीआरओ के 175 कामगार काजा में हड़ताल पर बैठ गए हैं। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने चीफ इंजीनियर से आग्रह किया कि इन कामगारों की समस्या का जल्द समधान किया जाए। बीआरओ चीफ इंजीनियर ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि जल्द ही काजा में बीआरओ कामगारों के साथ बैठक करेगा और उनकी समस्या का समाधान करेगा।

लाहुलस्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि बैठक सकारात्मक रही है। बीआरओ के साथ काजा में जल्द बैठक कर कामगारों की इस समस्या को दूर कर लिया जाएगा। प्रतिनिधि मण्डल में जिला लाहुल-स्पीति जनजातीय सलाहकार परिषद के सदस्य सोनम तारगे, वीर भगत, छेवांग रिंगज़ीन, और पूर्व निदेशक केसीसी बैंक छेरिंग टशी सहित लोबजंग सहित इंटक के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Spread the News
Verified by MonsterInsights