ड्यूटी में तैनात हिमाचल के CRPF जवान ने खुद को AK-47 से मारी गोली, मौके पर हुई मौत

झारखंड के गुमला से है जहां सीआरपीएफ के एक जवान ने ड्यूटी के दौरान खुदकुशी कर ली. 218 बटालियन सिलम के गार्ड रूम में ड्यूटी पर तैनात हवलदार संजय कुमार ने देर शाम अपने ही एक-47 से खुद को गोली मारते हुए आत्महत्या कर ली. मृतक हवलदार संजय कुमार मंडी जिला हिमाचल प्रदेश का रहने वाला था.

जानकारी के अनुसार संजय कुमार 15 दिन का अवकाश बिताकर 21 नवंबर को ड्यूटी पर वापस आया था, जहां सोमवार को उसने इस घटना को अंजाम दिया. संजय गार्ड रूम में ड्यूटी पर तैनात था. इसी दौरान हवलदार ने अपनी सर्विस एक-47 से खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. कैंप में गोली की आवाज सुनकर अफरातफरी मच गई.

घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी सहित जिले के बड़े पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. हालांकि आत्महत्या के कारणों की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां 3 सदस्यीय डॉक्टरों की टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया इसके बाद सीआरपीएफ के कमांडेंट सहित अन्य अधिकारियों ने मातमी धुन के बीच मृत जवान के शव को श्रद्धांजलि व अंतिम सलामी. मृतक जवान के शव को सुबह में रांची से विमान से उनके घर भेजा जायेगा.

Spread the News

ख़बरें जरा हटके

Verified by MonsterInsights