“कांग्रेस सत्ता में आई तो बंद करेंगे अग्निवीर योजना”, नामांकन के बाद आनंद शर्मा ने भरी हुंकार

हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशी के नामांकन भरने का दौर शुरू हो गया है. आज एक ओर जहां मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने नामांकन भरा. वहीं, कांगड़ा जिला मुख्यालय धर्मशाला में कांगड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस मौके पर आनंद शर्मा के साथ विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. नामांकन दाखिल करने के बाद आनंद शर्मा ने धर्मशाला के जोरावर स्टेडियम में लोगों को भी संबोधित किया और लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस रैली के दौरान कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे.

नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद आनंद शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा अगर इन चुनावों में कांग्रेस पार्टी सत्ता में आती है तो सबसे पहले अग्निवीर योजना को बंद किया जाएगा. साथ ही जिला कांगड़ा में रुके हुए कामों को विकास दिया जाएगा. भाजपा कार्यकाल के दौरान भाजपा नेता यह कहते रहे है कि जोगिंदर नगर पठानकोट रेलवे लाइन को ब्रॉडगेज किया जाएगा. लेकिन हालात यह है कि इस लाइन पर रेल चल भी नहीं रही है. अब जब चुनावों का समय आ गया है तो अब रेलवे लाइन को फिर से ब्रॉडगेज करने की बात भाजपा नेताओं द्वारा की जा रही है.

बता दें कि कांगड़ा लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी डॉ. राजीव भारद्वाज और कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा के बीच टक्कर होगी. वहीं, मंडी लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत और कांग्रेस कैंडिडेट विक्रमादित्य सिंह के बीच जंग होगी. लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में 1 जून को हिमाचल प्रदेश में मतदान होगा और 4 जून का परिणाम आएगा.

Spread the News

ख़बरें जरा हटके

Verified by MonsterInsights