जालंधर के शादीशुदा जोड़े का फिलीपींस में मर्डर, हमलावर ने बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां

फिलीपींस की राजधानी मनीला में पंजाब के जालंधर के जोड़े की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मामला शनिवार रात का है. बड़ी बात यह है कि घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. बताया जा रहा है कि सुखविंदर 19 साल पहले फिलीपींस में बस गया था और राजधानी मनाली में फाइनेंस का बिजनेस करता था. बताया जा रहा है कि उसकी तीन साल पहले ही शादी हुई थी.

मृतक सुखविंदर सिंह की उम्र 41 साल बताई जा रही है, जबकि उसकी पत्नी किरणदीप कौर की उम्र 33 साल थी. हैरान करने वाली बात यह है कि सुखविंदर सिंह की पत्नी किरणदीप कौर पांच महीने पहले ही फिलीपींस शिफ्ट हुई थी. इससे पहले वह भारत में ही रह रही थी.

घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आय़ा

इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आय़ा है, जिसमें कथित तौर पर एक अज्ञात शख्स सुखविंदर सिंह के घर में घुस रहा है. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि हमलावर ने पहले प्वाइंट ब्लैंक से किरणदीप कौर पर दो गोलियां चलाईं और बाद में सुखविंदर सिंह पर कई गोलियां बरसाईं.

हत्या को लेकर सुखविंदर सिंह के बड़े भाई लखवीर सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मैं सुखविंदर के साख ही मनीला में रहता था, लेकिन एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने के लिए भारत आया था. लखवीर सिह ने बताया कि परिवार के सदस्य रविवार को बार बार सुखविंदर को फोन कर रहे थे, लेकिन वह फोन ही नहीं उठा रहा था. हमने सुखविंदर की पत्नी किरणदीप कौर को भी फोन लगाए, लेकिन किसी ने कोई जवाब नहीं दिया.

परिवार की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी- सुखविंदर के भाई

लखवीर सिंह ने कहा कि जब कई घंटों तक किसी ने फोन नहीं उठाया तो हमने अपने चाचा को सुखविंद सिंह के घर जाने के लिए कहा, जो पास में ही रहते थे. जब वह घर पहुंचे तो उन्होंने सुखविंदर सिंह और उसकी पत्नी किरणदीप कौर को खून से लथपथ फर्श पर पड़े पाया. लखवीर सिंह का दावा है कि सुखविंदर या हमारे परिवार की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी.

सुखविंद सिंह के भाई लखवीर सिंह ने भारत सरकार से इस हत्या की जांच के लिए फिलीपींस से बातचीत करने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि हम भारतीय अधिकारियों से मांग करते हैं कि वह फिलीपींस में अपने समकक्ष के साथ इस मामले को उठाएं ताकि इस मर्डर केस में शामिल सभी आरोपियों को जल्द से जल्द अऱेस्ट किया जा सके.

Spread the News