ये कार है या फिर चलता फिरता 1 bhk फ्लैट, सोने और खाना बनाने का पूरा इंतजाम

चार कुर्सियां, एक टेबल, सोने के लिए बिस्तर, पानी का बकेट और एक छोटे परिवार के लिए किचिन. क्या आपने इतनी सुविधाएं किसी कार के अंदर देखी हैं? यह कारनामा गाजियाबाद के क्षितिज माहेश्वरी ने कर दिखाया है, जिनके सिर पर ट्रैवलिंग का जुनून सवार है. अपने इस चलते-फिरते फ्लैट में वह पूरे परिवार के साथ कहीं भी और कभी भी निकल पड़ते हैं. क्षितिज ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों और घने जंगलों के बीच रुकते हैं. कार में बने किचिन में घर का स्वादिष्ट खाना पकाते हैं, खाते हैं और शांत वातावरण में अपनी कार के अंदर बिस्तर लगाकर सो जाते हैं.

होटल की महंगाई ने दिया आइडिया
क्षितिज एक मल्टी नेशनल कंपनी में काम करते हैं. घूमना- फिरना उनकी पहली पसंद है. इसलिए उन्होंने अपनी एसयूवी कार को चलता -फिरता घर बना दिया. इस घर में एक शानदार किचन है और सोने के लिए शानदार बेडरूम भी है . क्षितिज अपने परिवार के साथ इस घर पर सवार होकर 6 राज्यों की यात्रा कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें और उनकी वाइफ को घूमना काफी पसंद हैं. लेकिन होटल की महंगाई देखकर उन्होंने कुछ नया करने का प्लान किया. जिसके बाद उन्हें एक इंटरनेशल यूट्यूब चैनल से अपनी कार को चलता- फिरता घर बनाने का आईडिया आया.

कार ही बन गया घर
उन्होंने बताया कि इस सेटअप को तैयार करने में उनके करीब 45 हजार रुपए खर्च हो गए. हालांकि इस सेटअप की खास बात ये है कि आप ट्रैवल के दौरान इसमें आराम कर सकते हैं. बाकि दिनों में आप इसको नॉर्मल कार की तरह यूज कर सकते हैं. क्षितिज ने बताया कि वो कहीं भी जाते हैं तो इस कार में ही अपना खाना बनाते हैं साथ ही रात में किसी सुरक्षित जगह पर रुककर इस कार में आराम करते हैं.

पूरा देश घूमने का है सपना

क्षितिज अपने ड्रीम स्टेट नॉर्थ ईस्ट में इसी कार से जाना चाहते हैं. जिसका वो लंबे समय से प्लान कर रहे हैं. क्षितिज इस कार से राजस्थान, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश घूम चुके हैं. उनके अनुसार हिमाचल इन सभी प्रदेशों में उनके दिल के सबसे करीब है. बता दें कि क्षितिज घुमंतू परिवार नाम से एक यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं. जिसमें वो अपनी यात्रा के वीडियो भी डालते रहते हैं.

Spread the News
Verified by MonsterInsights