साफ-सफाई पर नजर, सुजानपुर शहर के वार्डो को स्वच्छ बनाने की कोशिश

सुजानपुर शहर के 9 के 9 वार्डो में एक समान सफाई व्यवस्था करवाई जा रही है ठेकेदार द्वारा हर वार्ड में साफ सफाई कर्मचारी रखने के उपरांत शानदार सफाई करने का प्रयत्न किया जा रहा है यह बात नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता कुमारी उपाध्यक्ष पवन कुमार ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कही उन्होंने कहा कि सभी वार्डों से साफ सफाई का पूरा ब्यौरा समय-समय पर लिया जा रहा है जिससे धीरे-धीरे शहर की स्वच्छता और साफ-सफाई सुचारू तरीके से करने का प्रयास किया जा रहा है नगर परिषद अध्यक्ष उपाध्यक्ष ने शहर की जनता से अपील की है कि सभी शहरवासी शहर को साफ सुथरा रखने के लिए सहयोग करने की कृपा करें सभी के शहर में सफाई व्यवस्था सही नहीं चल रही इसको लेकर लगातार बातें उठ रही थी कुछ एक पार्षदों ने भी सफाई व्यवस्था सही नहीं है.

इस पर आरोप लगाए थे वर्तमान में सफाई व्यवस्था सुचारू है इसको लेकर अध्यक्ष उपाध्यक्ष खुलकर सामने आये है और कहा है कि प्रत्येक वार्ड से प्रतिदिन सफाई कर्मियों से सफाई करने के बाद फोटो वीडियो मंगवाए जा रहे हैं जिसके आधार पर सफाई व्यवस्था पूरी तरह सही है यह बात सामने आई है उन्होंने कहा कि कहीं भी अगर सफाई समस्या सामने आती है इसके लिए सीधे नगर परिषद अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं नगर परिषद अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है।

Spread the News
Verified by MonsterInsights