रत्नागिरी से हिरासत में लिया गया केरल कांड का आरोपी, एक्सप्रेस ट्रेन में लगाई थी आग

केरल कांड का आरोपी महाराष्ट्र के रत्नागिरि से हिरासत में लिया गया है। केरल SIT और रत्नागिरी पुंलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में हिरासत में लिया। केरल SIT की टीम आरोपी को केरल लेकर जाएगी। केरल टीम भी रत्नागिरि में मौजूद है। बता दें, केरल के कोझिकोड से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया आया था। बीते रविवार को मामूली विवाद में एक एक्सप्रेस ट्रेन में सिरफिरे ने पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी थी, आग से बचने के लिए ट्रेन से कूदे 3 लोगों की मौत हो गई और 9 लोग घायल हो गए थे।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने महाराष्ट्र सरकार और वहां की पुलिस को धन्यवाद दिया है। मंत्री ने कहा, ”इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले शख्स को महाराष्ट्र के रत्नागिरी में पकड़ा गया है। मैं महाराष्ट्र सरकार, उनकी पुलिस और आरपीएफ और एनआईए को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने उसे इतनी जल्दी पकड़ा”

बैठने के विवाद में ट्रेन में लगा दी आग

बता दें, केरल के कोझीकोड में सीट पर बैठने को लेकर हुए विवाद के बाद आरोपी द्वारा केमिकल से भरी बोतल फैंकने से ट्रेन में आग लग गई थी। इस अग्निकांड में तीन लोगों की मौत हो गई थी। घटना रविवार को रात करीब पौने दस बजे हुई। घटना के वक्त ट्रेन कोझिकोड क्रॉसिंग को पार कर यहां कोरापुझा रेलवे पुल पहुंची थी। पुलिस ने कहा कि आरोपी ने यात्रियों पर एक ज्वलनशील तरल पदार्थ डाला और उसमें आग लगा दी। समझा जाता है कि यह ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल था। घटना में नौ लोग झुलस गए। एक शिशु समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

Spread the News
Verified by MonsterInsights