लडभड़ोल: राष्ट्रीय सेवा योजना (N.S.S.) इकाई द्वारा की गई मंदिर परिसर की साफ सफाई

लडभड़ोल(प्रमोद धीमान): राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभड़ोल की राष्ट्रीय सेवा योजना (N.S.S.) इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय शिविर के चौथे दिन शनिवार को स्वयं सवकों द्वारा क्षेत्र के प्रसिद्ध एवं महात्माओं की तपोस्थली प्राचीन काल के नागेश्वर महादेव मंदिर कुड्ड परिसर में श्रमदान किया गया। इस दौरान स्वयंसेवकों द्वारा मंदिर परिसर की साफ सफाई कर मंदिर परिसर को समतल किया गया साथ ही वहां पर ऊगी अनावश्यक झाड़ियों और घास को काटकर भी ठिकाने लगाया गया।

स्कूल के नन.एस.एस. प्रभारी राकेश बारवाल की अगुवाई में आयोजित इस शिविर के दौरान स्वयंसेवकों द्वारा विभिन्न समाज सेवा के कार्य किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में बीते बीते कल शुक्रवार को स्वयंसेवकों द्वारा स्थानीय गांव भड़ोल के प्राकृतिक जल स्रोत (पानी की बावड़ी) की साफ सफाई की गई और वहां तक आने जाने वाले रास्ते को भी समतल किया गया। स्वयंसेवकों द्वारा किए गए श्रमदान किस रहना करते हुए मंदिर के स्वामी महंत विमल गिरी महाराज ने स्वयंसेवकों को ऐसे सामाजिक और धार्मिक कार्यों को करने के लिए प्रोत्साहित किया साथ ही उन्होंने कहा कि देशभर में एनएसएस की अहम भूमिका है

 

उन्होंने इस तरह के शिविरों में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए बच्चों को सलाह दी। इस अवसर पर स्वयंसेवकों द्वारा जहां मंदिर परिसर में भजन कीर्तन किया गया वही भजन कीर्तन से प्रसन्न होकर महात्मा जी ने बच्चों को अपने प्रवचनों के माध्यम से इस तरह के कार्यों को करने की प्रेरणा दी।

Spread the News
Verified by MonsterInsights