कसौली में पहाड़ी से भूस्खलन, एक निर्माणधीन भवन धंसा, दो को पहुंचा नुकसान; हाईवे पांच पर मलबा आया

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में पर्यटन इलाके कसौली में भूस्खलन होने के बाद तीन निर्माणाधीन भवन खतरे की जद्द में आ गए है। इनमें से एक भवन धंस गया है। जबकि दो भवनों को भी नुकसान पहुंचा है।

भूस्खलन के चलते किम्मूघाट-चक्की मोड़ सड़क भी बंद हो गई है। वहीं कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर भी कई जगह बारिश में पत्थर और मलबा आया है। इस कारण सड़क पर कई जगह पहाड़ी वाली लेन को बंद कर दिया गया है।

Spread the News
Verified by MonsterInsights