महंगाई से मिली बड़ी राहत, इतने घट गए रसोई गैस और CNG-PNG के दाम

साल 2023 के 100 दिन पूरे हो गए हैं. ऐसे में इन 100 दिनों में कई बड़े बदलाव हुए हैं. CNG-PNG से रसोई गैस की कीमतों में कई बार इजाफा हुआ है. मगर, इसी बीच महंगाई से राहत मिलती खबर भी आ रही है. दरअसल, जैसे ही 2023 के 100 दिन पूरे हुए रसोई गैस और CNG-PNG की कीमतें घटने से आम जनता को राहत मिलती नजर आ रही है. सरकार के अहम से फैसले से अब रसोई गैस और CNG-PNG की कीमतें घट सकती हैं. आईये जानते हैं क्या है सरकार का नियम… बता दें, ATGL ने सीएनजी की कीमत में 8.13 रुपये और पीएनजी की कीमत में 5.06 रुपये तक की कटौती का ऐलान किया है. इससे आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी.
ये कीमतें प्रति किलो के हिसाब से कम की गई हैं और 8 अप्रैल रात 12 बजे से लागू भी हो गई हैं. CNG-PNG Prices in दिल्ली में सीएनजी-पीएनजी हुई सस्ती, जानें क्या हैं नई कीमतें इस तरह तय होगी गैस की कीमत ATGL यानि अडानी टोटल गैस लिमिटेड का ये फैसला केंद्रीय कैबिनेट डॉमेस्टिक गैस प्राइसिंग के ऐलान के बड़ा आया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर बताया कि गैस की कीमतों को तय करने के लिए नए तरह के फॉर्मूले पर काम किया जायेगा. इससे हर महीने गैस की कीमतें तय होंगी.
Spread the News
Verified by MonsterInsights