विजय रमन को अर्द्ध राजकीय चालक परिसंघ की कमान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बने मधुसूदन

हमीरपुर(राजेश खन्ना): राजकीय अर्थ राजकीय चालक महासंघ जिला हमीरपुर के चुनाव जिला पंचायत संसाधन केंद्र सलासी हमीरपुर में प्रदेश अध्यक्ष अनिल गौतम राज्य कार्यकारिणी हिमाचल चुनाव अधिकारी नरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किए गए । जिसमें सभी इकाइयों ने भाग लिया। चुनाव प्रक्रिया के दौरान सर्वसम्मति से विजय रमन को अध्यक्ष चुना गया । मधुसूदन को वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,यशपाल सिंह को उपाध्यक्ष महासचिव, जसवीर सिंह ,मंगल सिंह को कोषाध्यक्ष, राजकुमार को मुख्य सलाहकार, अशोक कुमार को प्रेस सचिव, इंद्र सिंह को मुख्य कानूनी सलाहकार के अलावा ऑडिटर नरेंद्र कुमार, संयुक्त सचिव शिवजी कुमार मुख्य संरक्षक राजकुमार, कार्यालय सचिव राजकुमार जबकि कार्यकारिणी सदस्यों सुभाष चंद्र, प्रकाश चंद, पुरुषोत्तम चंद, मदनलाल, पवन कुमार को चुना गया।

महासंघ ने कहा है कि कर्मचारियों की मांगो को हल करवाने के लिए हर कदम उठाए जाएंगे। राज्य अध्यक्ष ने कहा कि सभी विभागों में इस वर्ग के बहुत से पद खाली पड़े हुए हैं। टैक्सी प्रथा को बंद किया जाए 50 फ़ीसदी जहां भी टैक्सी प्रथा चलाई जा रही है वहां चालकों की भर्ती की जाए बेशक बेरोजगार टैक्सी ले रहे हैं लेकिन जो सरकारी विभागों के इस वर्ग के पद है इसी तरह टैक्सी प्रथा चलती रही तो खत्म हो जाएंगे। 1 जनवरी 2016 से जो एरियर लंबित पड़ा हुआ है उसे जल्द से जल्द जारी किया जाए। मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा की है वह कर्मचारी ही हितैषी है। उन्होंने पुरानी पेंशन को बहाल किया है। जिसका कर्मचारी स्वागत करते हैं।

Spread the News
Verified by MonsterInsights