गाजा के दीर अल-बलाह में इजरायल का बड़ा हमला, बीते 24 घंटों में 147 फिलिस्तीनियों की मौत

मध्य गाजा के दीर अल-बलाह में बुधवार को इजरायल की बमबारी में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई। हमास के मीडिया कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक अल-अक्सा शहीद अस्पताल से सटे एक घर को निशाना बनाकर बम विस्फोट किया गया। हमले में एक पत्रकार अहमद बदीर की भी मौत हो गई, जिसने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से बच्चों और महिलाओं सहित नागरिकों के खिलाफ इजरायली सेना द्वारा छेड़े गए युद्ध को रोकने का आह्वान किया था।

बयान में कहा गया कि अल-बाला के प्रवेश द्वार पर एक एम्बुलेंस को लक्ष्य कर किए गए हमले में फिलिस्तीन रेड क्रिसेंट सोसाइटी (पीआरसीएस) एम्बुलेंस के चालक दल के कम से कम चार सदस्य मारे गए। गाजा स्थित स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार कहा कि पिछले 24 घंटों में गाजा पट्टी पर इजरायली हमलों में कम से कम 147 फिलिस्तीनी मारे गए। इसके बाद सात अक्टूबर, 2023 से चल रहे संघर्ष में एन्क्लेव में इजरायल की ओर से किए गए हमलों में मरने वालों की संख्या 23,357 हो गई।

उल्लेखनीय है कि हमास ने सात गत वर्ष सात अक्टूबर को इजरायल की सीमा में घुस कर और गाजा पट्टी से बड़े पैमाने पर रॉकेट के जरिए हमला किया था, जिसमें 12 सौ इजरायली मारे गए थे।

Spread the News
Verified by MonsterInsights