कुल्लू: भुंतर में प्रवासी कामगार की बच्ची की पानी के ड्रम में डूबने से मौत

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के भुंतर में एक प्रवासी कामगार की बच्ची की पानी से भरे ड्रम में डूबने मौत हो गई है। पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लिया है। मृतक बच्ची के माता-पिता यहां एक स्थानीय व्यक्ति के घर में काम करते हैं। कामगार उत्तर प्रदेश के बदायूं के रहने वाले हैं।

जानकारी के अनुसार भुंतर के तेगूबेहड़ में यह प्रवासी दंपती यहां करीब छह से सात सात से काम करता है। इस दौरान शनिवार को बच्चा खेलते-खेलते साथ में रखे पानी से भरे ड्रम के पास चला गया और अचानक ड्रम में गिर गया। काम में व्यस्त माता-पिता को जब तक भनक लगती बच्चे की मौत हो गई थी।

मृतक बच्ची की पहचान दो साल की चांदनी पुत्री नेम राम निवासी गेंगटनगला डाकघर कब्सीना तहसील दातागंज जिला बदायूं उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, पुलिस ने मात-पिता के ब्यानों को दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Spread the News
Verified by MonsterInsights