हमीरपुर में नगर परिषद की मासिक बैठक का आयोजन किया गया

नगर परिषद हमीरपुर की मासिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य मुद्दों पर चर्चा की गई जिसमें नादौन चौक, बस स्टैंड, ट्रक यूनियन बाई पास चौक, आयुर्वैदिक अस्पताल चौक,को छोटी हाई मास्ट लाइट लगवाने बारे, रजिस्टर रेहड़ी बालों से 400रुपए लिए जाते थे पर जो रजिस्टर रेहड़ी नहीं है उससे 50 रुपए प्रति दिन लिए जाते थे उनसे भी 400 रुपए लेने का प्रस्ताव पारित किया गया है । इसके साथ CLC कंपनी के माध्यम से एक जेई और स्ट्रीट लाइट रिपेयर करने वाले कर्मचारी रखे जायेंगे। इसके साथ टाऊन हॉल में बन रही बर्षा शालिका के साथ एक नया शौचालय भी बनाया जाएगा।
शहर में जितनी भी प्राइवेट पार्किंग है उन सबकी रजिस्ट्रेशन फीस और सालाना पांच हजार रुपए फीस रखी गई जिसके लिए सभी पार्षदों ने सहमती जताई।
नगर परिषद क्षेत्र में किसी भी तरह के विज्ञापन के होर्डिंग लगाने के लिए सभी भवन मालिकों को अनापत्ति प्रमाण पत्र लेनी पड़ेगी।
11 वार्डों में जहां भी जगह मिलेगी वहां पर छोटे छोटे पार्क बना कर दो झूले और वरिष्ठ नागरिकों के बैठने के लिए बैंच लगाए जायेंगे।
शहर वासियों की मांग थी कि बाल स्कूल के सामने लाईट और शनि देव जी की मूर्ति लगाई जाए जिसका प्रस्ताव भी पारित कर दिया गया है।
वार्ड नंबर 6 में उपायुक्त महोदय के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी के पास वहां पर पार्क बनाने हेतु व वो जगह नगर परिषद के नाम करवाने के लिए प्रस्ताव भेजने के लिए सभी ने सहमती जताई।
आगामी वर्ष के लिए गार्वेज कलेक्शन के लिए 14 गाडियां E टेंडर के माध्यम से लगाने बारे चर्चा की गई।
नगर परिषद में परिवार रजिस्टर बनाने बाली संस्था को बुलाने बारे चर्चा की गई।
इसके साथ ही वार्डों में और शहर में हो रहे सभी विकास कार्यों के बारे में चर्चा हुई। सभा में समस्त पार्षद, मनोनीत पार्षद,कार्यकारी अधिकारी,एसडीओ, व समस्त विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।

Spread the News
Verified by MonsterInsights