नादौन: पुलिस ने Filmy Style में पकड़ा मोबाइल चोर

उपमंडल नादौन के गलोड़ क्षेत्र में वीरवार शाम को हुई मोबाइल चोरी की घटना में पुलिस ने चोर को फिल्मी अंदाज में रंगस क्षेत्र से पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। यह वही युवक है जिसने गत रविवार नादौन बाजार में एक महिला का पर्स दिन दहाड़े छीना था और बिना नंबर की स्कूटी पर फरार हो गया था। डीएसपी रोहिन डोगरा की अगुवाई में पुलिस टीम ने घटना के कुछ ही घंटों बाद आरोपी को धर दबोचा है। डीएसपी रोहन डोगरा की अगुवाई में थाना प्रभारी नादौन कुलदीप पटियाल, चौकी प्रभारी धनेटा कुलवंत भारद्वाज, एसआई बड़सर नरेश कुमार सहित अन्य कर्मियों ने घटना के तुरंत बाद से ही इसे पकड़ने का जाल बिछा दिया था।

शुक्रवार को नादौन थाना में प्रेस वार्ता के दौरान डीएसपी रोहित डोगरा ने बताया कि आरोपी 32 वर्षीय दीपक पुत्र विधीचंद बलडूहक पंचायत के अमलेहड़ू गांव का निवासी है। डोगरा ने बताया कि बिना नंबर की स्कूटी की जांच पिछले रविवार से ही की जा रही थी क्योंकि दोनों मामलों में एक जैसी स्कूटी का प्रयोग हुआ था इसलिए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गलोड़ से कांगू होते हुए आरोपी का पीछा करते पुलिस टीम रंगस तक पहुंच गई जहां उन्हें स्कूटी की सही लोकेशन का भी पता चल गया।

टीम ने अपनी गाड़ी वहीं छोड़ी और एक निजी गाड़ी द्वारा वह बलडूहक गांव पहुंचे परंतु जैसे ही आरोपी की नजर गाड़ी पर पड़ी तो वह विपरीत दिशा में स्कूटी द्वारा भागने का प्रयास करने लगा इतने में ही रोहिन डोगरा स्वयं गाड़ी से उतर कर सबसे पहले आगे बढ़े और उसे गर्दन से पकड़ लिया उनके पीछे गाड़ी से उतर रहे अन्य कर्मी भी आरोपी तक पहुंचे और उन्होंने उसे काबू कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी नशे में धुत था और काफी देर तक पुलिस को गुमराह करने का प्रयास करता रहा।

गौर हो कि क्षेत्र भर में पिछले काफी समय से मोबाइल चोरी की घटनाओं सहित दिनदहाड़े पर्स चोरी की घटना के बाद से ही पुलिस अलर्ट थी और अब पुलिस को यह बहुत बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। डीएसपी रोहिन डोगरा ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर अब अन्य संबंधित मामलों में भी आरोपी द्वारा चोरी किए हुए सामान की रिकवरी की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है।

Spread the News
Verified by MonsterInsights