नादौन की बेटियां सबसे आगे, हिमाचल बोर्ड परीक्षा में किया टॉप

 

हिमाचल प्रदेश की दसवीं की बोर्ड परीक्षा में रिद्धिमा शर्मा 699 अंक लेकर प्रथम स्थान ग्रहण किया। रिद्धिमा जो कि कलूर गांव की रहने बाली है के पापा सोनलिका में नौकरी करते हैं। इनकी माता जी गृहणी हैं। रिद्धिमा बड़ी होकर डॉक्टर बनना चाहती है । अपनी इस सफलता का श्रेय इन्होंने अपने माता पिता एवम अध्यापकों को दिया। वहीं अनन्या जो कि सुधांगल गांव से है ने 691 अंक लेकर नौंबे स्थान पर रहीं। इसके साथ ही मन्नत जो कि बेला अमतर की रहने बाली है इन्होंने 690 अंक लेकर प्रदेश में दसवां स्थान प्राप्त किया । प्रिंसिपल मंजू रानी ने कहा कि उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। उनके स्कूल की तीन बेटियां टॉप टेन में आई हैं। इससे पहले भी जमा दो की परीक्षाओं में छात्राओं ने स्कूल का नाम रौशन किया।। इन्होंने कहा कि इनको अपनी छात्राओं एवम अपने अध्यापकों पर गर्व है। जिनके मार्गदर्शन में इन छात्राओं ने अपने मां बाप और अपने क्षेत्र का नाम पूरे हिमाचल में रौशन किया

Spread the News
Verified by MonsterInsights