अर्नी विश्वविद्यालय में एन.सी.सी. के 76वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर रक्तदान शिविर का आयोजन

इंदौरा(अशोक ठाकुर): अर्नी विश्वविद्यालय में आज दिनांक 28 नवंबर 2023 को एन.सी.सी. के 76वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर 9 एच.पी. बटालियन, एन.सी.सी., डलहौजी एवं अमनदीप अस्पताल, पठानकोट के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्द्याटन विवेक सिंह (माननीय चांसलर) एवं प्रौ0 डाॅ0 संतोष शर्मा (वाईस-चांसलर) अर्नी विश्वविद्यालय के द्वारा किया गया।

विवेक सिंह (माननीय चांसलर) ने सबसे पहले अपना रक्तदान करके शिविर का शुभारम्म किया और उन्होनें रक्तदान की अहमियत के बारे में बताते हुए कहा कि रक्तदान महादान है। आपके द्वारा किया गया रक्तदान किसी ओर के जीवन के लिए एक उपहार बन सकता है। रक्तदान कीजिये, मानवता के हित में काम कीजिये। इसलिए फिट रहें, पौष्टिक खाएं और रक्तदान करें।

प्रौ0 डाॅ0 संतोष शर्मा (वाईस-चांसलर) ने बताते हुए कहा कि आजकल देश में बहुत सी बीमारियां एवं दुद्र्यटनाओं के चलते एवं रक्त की कमी से काफी मौते हो रही है। इसलिए आपके द्वारा किया गया रक्तदान किसी की जान बचा सकता है। रक्तदान इंसानियत की पहचान है।इस अवसर पर 9 एच.पी. बटालियन, एन.सी.सी., डलहौजी के श्री सुमित गुरूंग (बी.एच.एम.), हवलदार चित्रा लाल बूरा प्रमुख रूप से रक्तदान शिविर में उपस्थित रहे। इसके साथ ही गर्वमेंट काॅलेज. इन्दौरा के श्री कमल सिंह (ए.एन.औ) सहित एन.सी.सी. केडेट ने अपना रक्तदान करके योगदान दिया।

अर्नी विश्वविद्यालय के समस्त स्टाफ, एन.सी.सी. केडेट एवं विद्यार्थियों ने भी रक्तदान शिविर में लगभग 100 से अधिक यूनिट रक्तदान करके समाज के प्रति अपने उŸारदायित्व को निभाया।

Spread the News
Verified by MonsterInsights