Border Tension: ‘चीन से रणनीति के तहत निपटने की जरूरत’, LAC पर चीनी सेनाओं के निर्माण के दावों पर खरगे की सलाह

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार को उत्तराखंड में एलएसी पर चीनी सैनिको के निर्माण की खबरों को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने यह भी मांग की कि चीन का सामना खोखले दावों से न करके रणनीतिक तरीको से किया जाना चाहिए।

खरगे ने ट्विटर पर चीन द्वारा उत्तराखंड की सीमा पर किए जा रहे निर्माण कार्य की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा-एलएसी, उत्तराखंड में निर्माण कर दुस्साहसी चीनी सेना हमारी प्रादेशिक अखंडता को प्रभावित कर रही है।

उन्होंने कहा- हमारा देश पीएम द्वारा चीन को दी गई क्लीन चिट का भारी कीमत चुका रहा है। चीन का सामना अब खोखले दावों से नहीं बल्कि रणनीतिक तरीको से किया जाना चाहिए। कांग्रेस लगातार चीन के साथ भारत की नीतियों को लेकर केंद्र सरकार को घेर रहा है। उन्होंने पूछा कि हमारी सरकार बीजिंग का सामना क्यों नहीं करती है। भारत ने गुरुवार को कहा कि पूर्वी लद्दाख में सीमा की स्थिति सामान्य नहीं होने पर चीन के साथ संबंध भी सामान्य होने की कोई उम्मीद नहीं है।

पिछले नौ वर्षों में मोदी सरकार की विदेश नीति पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि चीन एक ऐसा देश है जिसके साथ भारत के संबंध पिछले कुछ सालों में आगे नहीं बढ़ा है। चीन ने 2020 में सीमा समझौतों का उल्लंघन कर बड़ी संख्या में अपने सैनिकों को तैनात किया था।

Spread the News
Verified by MonsterInsights