न राज्यसभा को नामांकन, न लोकसभा टिकट को आवेदन, सोनिया की हिमाचल-राजस्थान से राज्यसभा जाने की चर्चा

प्रदेश में राज्यसभा की इकलौती सीट के लिए नामांकन का सिलसिला गुरुवार से शुरू हो गया है। शुक्रवार को दूसरे दिन किसी नेता ने नामांकन दाखिल नहीं किया है। राज्यसभा की सीट के लिए भी नामांकन 15 फरवरी तक होंगे। प्रदेश से कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के राज्यसभा जाने की चर्चा है, लेकिन सोनिया गांधी को राजस्थान से राज्यसभा भेजने की सिफारिश भी नेताओं ने की है। हालांकि अंतिम फैसला कांग्रेस हाईकमान को लेना है और आगामी दो दिन में कांग्रेस हाईकमान देश भर में खाली राज्यसभा सीटों पर फैसला ले सकती है। गौरतलब है कि 15 राज्यों की 56 सीटों पर नए सांसदों का चयन होना है। इनमें से कांग्रेस के खाते में अभी तक 10 सीटों के आने की संभावना है।

जो सीटें कांग्रेस के पास आ रही हैं, उनमें हिमाचल की भी एक सीट शामिल है। इसके अलावा राजस्थान, बिहार, महाराष्ट्र औरे मध्य प्रदेश से भी कांग्रेस को एक-एक सीट मिल सकती है, जबकि तेलंगाना से दो और कर्नाटक से तीन सीटें मिलने की संभावना है। सोनिया गांधी के इस बार राज्यसभा में जाने की संभावना ज्यादा है। सोनिया गांधी राजस्थान का चुनाव लड़ती हैं, तो हिमाचल से प्रियंका गांधी वाड्रा को कांग्रेस हाईकमान राज्यसभा भेज सकती है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा है कि कांग्रेस हाईकमान जल्द ही राज्यसभा सीट पर फैसला लेगी। अब राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ही राज्यसभा जाने वाले कांग्रेस के नेताओं का नाम तय करेंगे।

27 फरवरी को चुनाव

राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी है, जबकि नामांकन पत्रों की समीक्षा 16 फरवरी होगी। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि मंगलवार 20 फरवरी तय की गई है। मतदान की तिथि मंगलवार 27 फरवरी निर्धारित है। विधानसभा परिसर में मतदान का समय सुबह नौ से शाम चार बजे तक रहेगा। परिणाम देर शाम को घोषित होगा। मतगणना 27 फरवरी मंगलवार के दिन सायं पांच बजे होगी, जबकि निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया 29 फरवरी को होगी।

Spread the News
Verified by MonsterInsights