हिमाचल में ऑनलाइन फ्रॉड: शातिरों ने लगाई 54 लाख 60 हजार की चपत

हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ समय से साइबर क्राइम के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. प्रदेशभर में लोग ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो रहे हैं. हालांकि पुलिस द्वारा समय-समय पर लोगों को साइबर क्राइम के बारे में जागरूक किया जाता है, लेकिन बावजूद इसके प्रदेश में आए दिन लोग ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो रहे हैं. ये ऑनलाइन ठग लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं और लोग भी इन शातिरों के झांसे में आ जाते हैं. जिससे ये शातिर जनता को लाखों करोड़ों रुपयों का चूना लगा देते हैं.

ऐसा ही ऑनलाइन ठगी का मामला कांगड़ा जिले और जिला ऊना से सामने आया है. जहां शातिरों द्वारा दो लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया गया और 54 लाख 60 हजार रुपए की बड़ी चपत लगाई है. ठगी का एहसास होते ही दोनों पीड़ियों ने साइबर थाना धर्मशाला में शिकायत दर्ज करवाई है. मामले में जिला कांगड़ा से संबंधित एक व्यक्ति ने साइबर थाना धर्मशाला में दर्ज शिकायत में आरोप लगाया है कि किसी अज्ञात शातिर ने उसे 22 लाख 25 हजार रुपए की चपत लगाई है. शातिरों ने उसे फोन करके ऑनलाइन ट्रेनिंग वेबसाइट का झांसा दिया. जिस पर व्यक्ति भी उनके झांसे में आ गया और घर बैठे पैसे कमाने की चाह में विभिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से 22 लाख 25 हजार रुपए गंवा बैठा.

वहीं, दूसरे मामले में जिला ऊना के एक व्यक्ति ने साइबर थाना में दर्ज शिकायत में आरोप लगाया कि ट्रेडिंग इन्वेस्टमेंट के नाम पर उसके साथ 32 लाख 35 हजार रुपए की ठगी की गई है. एएसपी साइबर थाना धर्मशाला प्रवीन धीमान ने बताया कि जिला कांगड़ा व ऊना के पीड़ित लोगों की शिकायत पर मामले दर्ज कर आगामी तफ्तीश शुरू कर दी गई है. उन्होंने लोगों से ऐसे मामलों में जागरूक रहने और किसी के भी झांसे में न आने की अपील की है.

Spread the News
Verified by MonsterInsights