राजकीय प्राथमिक पाठशाला लुगट में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

जयसिंहपुर(अजीत वर्मा ): ‘यश० वी० कैन ग्रूप ‘ पडमन द्वारा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का पर्व अध्यक्ष, करण सिंह की अध्यक्षता में राजकीय प्राथमिक पाठशाला लुगट ग्राम पंचायत मझेड़ा में धूमधाम से मनाया गया । जिसमें मुख्य अतिथि कोली समाज कांगड़ा के जिलाध्यक्ष काली दास, डोगरा मैरिज पैलस पंचरुखी के मालिक व कोली समाज के वरिष्ठ सदस्य दुर्गा दास, राजेश राणू,मनोहर लाल,रविंद्र कोली अजय पाल, ध्रुव देव, प्रदीप कौंडल रमेश कुमार, कैप्टन स्वरूप लाल ,प्राईमरी स्कूल एच०टी० राज कुमार, मिडिल स्कूल एच०टी० सुनील दत राकेश लदोहिया, राकेश कुमार के अतिरिक्त भारी संख्य में स्थानीय जनता व बच्चे तथा यस० बी० कैन ग्रूप के सभी सदस्य आदि उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि काली दास को यस०वी०कैन० के सदस्यों द्वारा शाल व मोमेंटों दे कर सम्मानित किया।ने उपस्थित वच्चों व जनता को गणतंत्र दिवस का महत्व व व्यापक अर्थ वताया कि इस दिन भारत का संविधान लागु हुआथा । जिसमें जनता के अधिकारों व कर्तव्यों के वारे में लिखा है तथा ऐसी सरकार चुनने का अधिकार दिया है जो जनता का शासन, जनता द्वारा, जनता के लिए होता है। उन्होंने वच्चों को नशे से दूर रहने , खेलों ,समाज सेवा व देश सेवा में बढ़चढ़ कर भाग लेने का आग्रह किया।

‘यस० वी० कैन ग्रूप’ के सदस्यों व स्कूल के वच्चों ने राष्ट्र भक्ति के गीतों के साथ-साथ विभिन्न मनोरंजन के प्रोग्राम प्रस्तुत किए, जिनको ग्रूप की तरफ मुख्य अतिथि ने ग्रूप का मैडल दे कर सम्मानित किया। इसके उपरान्त ग्रूप के सदस्यों ने हाथों में तिरंगा ले कर दरूमका से ले कर भुआणा तक तिरंगा रैली निकली। ग्रूप के सदस्यों व वच्चों के सांस्कृतिक व राष्ट्र भक्ति को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्य अतिथि ने अपनी तरफ से 3100/- रूपए की राशि वच्चों की मिठाई के लिए ग्रूप के प्रधान कृष्ण कुमार, महासचिव दीपक कुमार, करण सिंह व सभी सदस्यों को भेंट की।

Spread the News
Verified by MonsterInsights