स्पीति की महिलाओं के लिए 1,500 रुपये मासिक प्रोत्साहन राशि की अधिसूचना जारी

हिमाचल प्रदेश सरकार ने लाहौल-स्पीति जिला के स्पीति क्षेत्र की महिलाओं को प्रतिमाह 1,500 रुपये देने वाली इंदिरा गांधी महिला सम्मान निधि योजना अधिसूचना जारी कर दी है। स्पीति क्षेत्र की पात्र महिलाओं को 1,500 रुपये की पहली चार किस्तें हर माह मिलेंगी। फिर छह माह के एक साथ 9,000 रुपये मिलेंगे। एक जून से योजना का लाभ मिलना शुरू होगा। सितंबर तक 1,500 रुपये की राशि प्रतिमाह बैंक या डाकघर के खाते में दी जाएगी। इसके बाद छमाही आधार पर पैसा दिया जाएगा।

सम्मान निधि प्राप्त करने के लिए तहसील कल्याण अधिकारी काजा के पास आवेदन करना होगा। 18 से 59 वर्ष की आयु वाली स्पीति की स्थायी निवासी महिलाएं और बौद्ध भिक्षुणि योजना के तहत 1,500 रुपये लेने के लिए पात्र होंगी।

बता दें कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस के अवसर पर यह घोषणा की थी। अभी तक स्पिति में इस योजना के लिए 285 आवेदन प्रशासन के पास आए हैं। स्पिति की इच्छुक महिलाएं 31 मई तक आवेदन कर सकती है। स्पीति क्षेत्र में करीब 46 फीसदी आबादी महिलाओं की है।

वहीं, योजना के तहत ऐसी महिलाओं को शामिल नहीं किया जाएगा, जिनके परिवार से कोई सरकारी कर्मचारी या पेंशनर होगा। भूतपूर्व सैनिक व सैनिक विधवाएं, मानदेय प्राप्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा वर्कर, मिड डे मील वर्कर, मल्टी टास्क वर्कर, सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी और वस्तु एवं सेवाकर के लिए पंजीकृत व्यक्ति व आयकर दाता महिलाओं को भी योजना में शामिल नहीं किया जाएगा।

Spread the News
Verified by MonsterInsights