अब कोई नहीं चुरा पाएगा आपका मोबाइल, ऑफ होने पर भी हो जाएगा ट्रैक, Google ला रहा है काम का फीचर

ई बार लोगों के मोबाइल गुम हो जाते हैं या चोरी हो जाते हैं। हालांकि गूगल ने इसके लिए एक फीचर लॉन्च किया था, जिसका नाम Find My Device है। हालांकि यह फीचर तभी काम करता है, जब फोन ऑन हो।फोन ऑफ हो जाने के बाद उसे ढूंढना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। हालांकि अब इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। दरअसल, गूगल ने इसका सॉल्यूशन ढूंढ लिया है। अब फोन ऑफ होने के बाद भी मिनटों में मिल जाएगा।

फीचर में अपडेट कर रहा गूगल

नई रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल फाइंड माय डिवाइस फीचर्स को अपडेट करने जा रहा है, जिसके बाद डिवाइस को स्विच ऑफ होने के बाद भी ट्रैक किया जा सकेगा। फाइंड माय डिवाइस फीचर अपडेट होने के बाद अब मोबाइल स्विच ऑफ होने के बाद भी ट्रैक किया जा सकता है। बता दें, हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें बताया था कि एप्पल के आईफोन स्विच ऑफ होने के बाद ट्रैक कर सकेंगे।

रिपोर्ट के मुताबिक, Developer Kuba Wojciechowski के अनुसार, गूगल फाइंड डिवाइस फीचर्स पर काम कर रहा है और वह एंड्रॉयड स्मार्टफोन के स्विच ऑफ होने के बाद भी उसे ट्रैक कर सकेगा। इस फीचर का नाम पिक्सल पावर ऑफ फाइंडर होगा।

इस स्मार्टफोन में आ सकता है यह फीचर

रिपोर्ट के अनुसार, गूगल का यह नया फीचर अपकमिंग पिक्सल 8 लाइनअप में देखने को मिल सकता है। इस लेटेस्ट फीचर्स को सपोर्ट करने के लिए जरूरी हार्डवेयर पिक्सल 8 में दिया जाएगा। इसमें ब्लूटूथ इनेबिल चिप मिलेगी, जो हमेशा एक्टिव रहेगी, फोन बंद होने के बाद भी। हालांकि अभी इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि पिक्सल 7 में यह फीचर मिलेगा या नहीं।

नया नेटवर्क तैयार करेगा गूगल

इस फीचर के लिए गूगल एक नेटवर्क तैयार करेगा, जिसमें वैकल्पिक एंड्रॉयड सपोर्ट वाले फोन और गूगल के खुद के हतवहन कोडनेम के फोन शामिल होंगे। इस नेटवर्क के इस्तेमाल से डिवाइस ब्लूटूथ की लोकेशन की आधार पर स्विच ऑफ होने वाले फोन की लोकशन ट्रैक कर सकेंगे।

Spread the News
Verified by MonsterInsights