हिमाचल के बीड़-बिलिंग में अब रशियन पैराग्लाइडिंग पायलट की मौत, 9 दिन में तीसरी मौत

हिमाचल प्रदेश की विश्व प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग साइट बीड़ बिलिंग में एक और पायलट की मौत हुई है. उड़ान के तीन दिन बाद रशियन पायलट का शव बरामद किया गया है. फिलहाल, अब घाटी में पैराग्लाडिंग के दौरान सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि 9 दिन में यह तीसरी मौत है. एक पायलट का शव तो अब तक घटनास्थल से बरामद नहीं हो पाया है.

जानकारी के अनुसार, बीते गुरुवार को रशियन पायलट के लापता होने की सूचना मिली थी. हालांकि, यह पायलट प्री-वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से नहीं जुड़ा हुआ था. गुमशुदगी के बाद बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन की रेस्क्यू टीम ने ननाहार से 3300 मीटर की ऊंचाई से शव को निकाला. संदीप क़पूर की अगुवाई में अभिषेक, पदम्, परकाश चंद ने कड़ी मेहनत के बाद रशियन पायलट के शव को घटनास्थल निकाला.

संदीप  क़पूर ने बताया कि गुरुवार को रुशियन पायलट के लापता होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद रेस्क्यू टीम पैदल ही तलाश में निकली थी. सन्दीप  ने बताया कि 15 किलोमीटेर की चढ़ाई के दौरान टीम को जंगली भालू का भी सामना करना पड़ा.

23 अक्तूबर को लापता हुए पॉलेंड के पायलट के शव को भी खोज लिया गया है. हालांकि, मौके से उनके शव को निकाला नहीं जा सका है. गुमशुदगी के 3 दिन बाद उनकी बेटी ने पुलिस को खबर दी थी. उन्होंने बीड़ बिलिंग से उड़ान भरी थी और धर्मशाला के पास लैंड करना था. लेकिन वह अपनी टीम के साथ मौके पर नहीं पहुंची थे. त्रियुंड की पहाड़ियों से हेलीकॉप्टर से इस पॉलेंड के पायलट का शव स्पाट किया गया था. बाद में पायलट के शव को निकालने की कोशिशें हुई, लेकिन सफलता नहीं मिली है. मौसम बड़ी बाधा बन रहा है. तापमान माइनस में चल रहा है और धुंध की वजह से भी दिक्कत है.

Spread the News
Verified by MonsterInsights