बिजली बोर्ड कर्मियों के लिए जल्द लागू हो पुरानी पेंशन, सीएम सुक्खू से मिले संघ के पदाधिकारी

 राज्य बिजली बोर्ड लिमिटेड पेंशन वेलफेयर संघ ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से मांग की है कि बोर्ड के कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना जल्द लागू की जाए। इस मामले को लेकर संघ के पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष मुकेश बेदी की अगुवाई में रविवार को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से चंबा में मिला।

सीएम को बताई अपनी मांगें

उन्होंने विभिन्न मांगों के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत करवाया। साथ ही जल्द समाधान करने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में चुराह घाटी में बिजली बोर्ड लिमिटेड को आवंटित की गई जल विद्युत परियोजनाओं के कार्यालय बंद होने की अटकलें लगाई जा रही हैं, जबकि सरकार पहले ही इन परियोजनाओं का निर्माण बिजली बोर्ड की ओर से करवाए जाने का निर्णय ले चुकी है।

इन मांगों से भी कराया अवगत

कार्यालयों को बंद करने के बजाय नए कार्यालय परियोजना सर्किल, मुख्य अभियंता कार्यालय और प्रत्येक योजना के लिए डिवीजन खोलने की जरूरत है। इसमें सेवानिवृत योग्य अधिकारियों की सेवाएं ली जा सकती हैं। उन्होंने मांग की है कि कार्यालय बंद करने की अटकलों पर विराम लगाया जाए। साथ ही इन परियोजनाओं से संबंधित कार्यालयों को जल्द खोला जाए और परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाए।

Spread the News
Verified by MonsterInsights