सिरमौर में सड़क हादसा, बोलेरो कैंपर खाई में गिरने से दो की मौत, 17 लोग घायल

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। मंगलवार को पुलिस थाना शिलाई तहत बोबरी-बश्वा सड़क पर  एक बोलेरो कैंपर गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 17 घायल हुए हैं। हादसे के समय गाड़ी में 19 लोग सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस थाना प्रभारी शिलाई टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। सभी घायलों को उपचार के लिए शिलाई अस्पताल लाया गया। मृतकों की पहचान करीना( 19) पुत्री फकीर चंद निवासी गांव हंडाड़ी व मोहन सिंह(62) पुत्र प्रीतम सिंह गांव बश्वा के रूप में हुई है।

घायलों की सूची

  1.  दलीप(35) पुत्र पुनिया राम, निवासी बश्वा
  2. काजल(17) पुत्री सुधीर कुमार, निवासी क्वानू 17 साल
  3.  चालक अर्जुन( 25) पुत्र चमेल सिंह, निवासी बोबरी
  4.  रीतिका(17) पुत्री बहादुर सिंह, निवासी बश्वा
  5.  रौनक(18) पुत्र बंसी राम, गांव बश्वा
  6.  युवराज(18)पुत्र संतराम, गांव बश्वा
  7. नरायणी(48 ) देवी पत्नी बंसी, गांव बश्वा
  8.  उत्तम(25 ) पुत्र प्रताप सिंह, गांव बश्वा
  9.  प्रतिभा पुत्री( 24) मनसा राम, गांव बश्वा
  10.  विजय( 35) ऊर्फ बीजा राम पुत्र कालू राम, गांव बश्वा
  11.  निर्मला(20) पुत्री श्री सुंदर सिंह, गांव बश्वा
  12.  विक्रम(34 ) पुत्र शुप्पा राम, गांव बश्वा
  13.  अभिषेक(17) पुत्र जोगी राम, गांव बश्वा
  14.  सुंदर सिंह(40) पुत्र शोभा राम, गांव बश्वा
  15. अभिषेक(18) पुत्र स्वरूप, गांव बश्वा
  16.  विनोद(45 ) पुत्र विजय, गांव बश्वा
  17.  नेहा(17) पुत्री बंसी राम, गांव बश्वा
Spread the News
Verified by MonsterInsights