सक्षम लगवाल ने जेई मेंस परीक्षा में 99.5% अंक लेकर जिला कांगड़ा और प्रदेश का नाम रोशन किया

सक्षम लगवाल ने जेई मेंस परीक्षा में 99.5 प्रतिशत अंक लेकर जिला कांगड़ा और प्रदेश का नाम रोशन किया है रामनगर कॉलोनी ठाकुरद्वारा पालमपुर के निवासी सक्षम लगवाल अपनी प्रारंभिक शिक्षा माउंट कार्मल स्कूल ठाकुरद्वारा से प्राप्त की है तथा वर्तमान में वह अपने पैतृक गांव लंबागांव जयसिंहपुर के एम एकेडमी स्कूल जयसिंहपुर से अपनी प्लस टू की पढ़ाई के साथ-साथ जेईई मेंस की तैयारी कर रहे थे सक्षम की बचपन से ही विज्ञान में विशेष रूचि थी तथा वह इंजीनियरिंग का सपना सजाए थे।

विशेष बातचीत में सक्षम ने बताया कि वह आईआईटी करना चाहते हैं जिसके लिए उन्होंने आने वाली जेई एडवांस की परीक्षा के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है ।ज्ञात रहे की जेई मैंस की राष्ट्र स्तरीय परीक्षा में हिमाचल से ओसतन बच्चों की ही भागीदारी होती है प्रदेश के जाने-माने प्रसिद्ध कलाकार संजय लगवाल के सपुत्र सक्षम लगवाल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों और अपने माता-पिता को दिया है तथा उनका सपना है कि वह जेई एडवांस में भी सफलता हासिल करके अपने प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

Spread the News
Verified by MonsterInsights