खेल कूद को शिक्षा के समान दर्जा दिया जा रहा है सुलह में: संजय सिंह चौहान


राजकीय प्राथमिक पाठशाला दरोह का अजीत करेगा अंडर 14 बास्केटबॉल में हिमाचल प्रदेश का राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल का नाम रोशन।


सुलह क्षेत्र के लिए बहुत ही गर्व का विषय है कि अजीत कुमार अंडर 14 गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल का छात्र जो की अंडर14 बास्केटबॉल के लिए राष्ट्रीय टीम में चयनित हुआ है जो कि अभी बिलासपुर स्पोर्ट्स हॉस्टल में ट्रेनिंग करके राष्ट्रीय टीम में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेगा! सुलह क्षेत्र के लिए गर्व की बात जिसे शिष्टाचार के चलते आसान संजय सिंह चौहान के साथ शिष्टाचार भेंट की संजय सिंह चौहान ने उन्हें शुभकामनाएं दी तथा उसके उसके लिए हर संभव सहायता की भी बात कही!


गौरतलब है कि संजय चौहान के इस संकल्प कि सुलह में शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद को भी समान महत्ता दी जाएगी के परिणामस्वरुप
इस खिलाड़ी को नैशनल में जाने का मौका मिला !

Spread the News
Verified by MonsterInsights