सराज अग्निकांड: बगस्याड़ में आग की भेंट चढ़ी दो मंजिला गौशाला और आटा चक्की, लाखों का नुकसान

जिला मंडी के सराज घाटी में भयंकर अग्निकांड का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार सराज घाटी में बगस्याड़ के मठयाणा गांव में बुधवार दोपहर बाद तीन बजे एक दो मंजिला गौशाला और एक आटा चक्की शेड में आग लग गई. आग इतनी ज्यादा फैल चुकी थी कि गोशाला और आटा चक्की में रखा सामान जलकर राख हो गया. तहसीलदार थुनाग के अनुसार अग्निकांड की इस घटना में करीब छह लाख रुपये नुकसान हुआ है.

अग्निकांड की घटना में हरि सिंह और अमर सिंह निवासी मठयाणा गांव की गौशाला और चक्की जलकर राख हो गए हैं. वहीं, अग्निकांड का पता चलते ही सभी ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और पानी की पाइपों को जोड़कर लोग आग बुझाने में जुट गई. कई मशक्कत के बाद ग्रामीण ने आग के तांडव पर काबू पाया. गनीमत रही की समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे साथ लगते लोगों के घर जलने से बच गए. आग लगने का प्रारंभिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

इस भयंकर अग्निकांड में दो मंजिला स्लेट पोश गौशाला में रखे टीडी के 40 स्लीपर, 10 स्लीपर देवदार व 10 एंटी हेल नेट जलकर राख हो गए हैं. थुनाग प्रशासन ने घटना में गौशाला में करीब 2 लाख रुपए का नुकसान आंका है. जबकि अमर सिंह का प्लेनर, आटा चक्की, थ्रेशर समेत अन्य जलकर राख हो गए हैं. यहां करीब चार लाख रुपए नुकसान का आकलन प्रशासन ने किया है. तहसीलदार थुनाग अमित कलथाइक ने बताया कि प्रभावित परिवारों को प्रशासन की ओर से नियमानुसार राहत राशि प्रदान की जाएगी.

Spread the News
Verified by MonsterInsights