“सरकार आपके घर द्वार” कार्यक्रम के तहत संजय चौहान ने परोर में सुनी जन समस्याएं

सरकार आपके घर द्वार कार्यक्रम के तहत संजय सिंह चौहान अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सुलह ने ग्राम पंचायत परौर में जनता की समस्याएं सुनीं! ग्राम पंचायत के प्रधान रोजी राणा पूर्व प्रधान सरवन कुमार प्रदीप ठाकुर राजिंदर सिंह पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष बलदेव सिंह इको टूरिज्म के दिनेश परिहार अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे
जिन में लोक निर्माण विभाग जल शक्ति विभाग विद्युत विभाग कृषि विभा ग राजस्व विभाग किस समस्याएं अधिक थीं! गौरतलब है कि इनमें से अधिकांश समस्याएं पिछले कई वर्षों से लंबवत थीं जिन पर भाजपा सरकार के नुमाइंदा ने ना तो कोई सुनवाई की और ना ही विशेष ध्यान दिया लेकिन माननीय अध्यक्ष ने अपने ऊपर दी हुई जिम्मेवारी तथा माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु के द्वारा जताए गए भरोसे की गरिमा को रखते हुए लगभग अधिकांश समस्याओं को तुरंत ही निपटा दिया गया जिन समस्याओं की कुछ औपचारिकताएं सरकारी दफ्तरों में लंबित है उन्हें संबंधित विभागों के अधिकारियों से वार्ता करके तुरंत हल करने के भी निर्देश जारी कर दिए गए .


संजय सिंह चौहान ने कहा कि यह एक त्रासदी से काम नहीं है कि भाजपा का जो झूठ से सुसज्जित चेहरा है वह अब सामने आ गया है लेकिन फिर भी भोली भाली जनता को भ्रमित कर रही है पूरा देश इस समय बेरोजगारी महंगाई अराजकता धर्मवाद जातिवाद जैसी सामाजिक कुरीतियों से जूझ रहा है लेकिन फिर भी भाजपा अपने को सत्य पर चलने वाली पार्टी बता रही है!


उन्होंने आगे कहा कि आज हमारे देश का किसान मर रहा है और धरना प्रदर्शन कर रहा है ताकि उन पर की जा रही ज्यादतीयों के कारण किसान आत्महत्या न करें लेकिन फिर भी हमारे प्रधानमंत्री व केंद्र की सरकार उनकी और कोई ध्यान नहीं दे रही है वह सिर्फ सट्टा लोग के चक्कर में पड़ी हुई है आज देश के आर्थिक स्थिति इस प्रकार है के देश का एक-एक बच्चा लाखों के कर्ज कितने दबा हुआ है डूबा हुआ है लेकिन केंद्र सरकार इसके ऊपर कोई तवज्जो नहीं दे रही और कोई हल भी नहीं निकाल रही है यही नहीं गैस तेल खाद्य सामग्री इतनी ज्यादा महँगी कर दी गयीं हैं कि आम आदमी को या तो पेट से समझोता करना पड रहा है या फिर आय के अन्य विकल्पों की तलाश में उन रास्तों को अपनाना पड़ रहा है जो असामाजिक या गैरकानूनी हैं!

अंत में संजय सिंह चौहान ने कहा कि आने वाले लोक सभा चुनावों में कांग्रेस महंगाई बेरोजगारी अराजकता भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को लेकर जनता में जाएगी और केंद्र की विफल व निराधार नीतियों का जागरुकता अभियान चलाएगी!

Spread the News
Verified by MonsterInsights