नौहराधार सड़क हादसे में वेटनरी फार्मासिस्ट की मौत, पुलिस ने केस दर्ज शुरू की जांच

जिला सिरमौर के श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले नौहराधार-पालर-संगडाह सड़क पर हुए हादसे में बोगधार में कार्यरत एक वेटनरी फार्मासिस्ट की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए राजगढ़ अस्पताल भेजा है। नौहराधार पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार वीरवार शाम बलायनधार के समीप एक ऑल्टो कार (एचपी 16-6145) अनियंत्रित होकर ढांक में गिर गई। हादसे में घायल सुरेश कुमार पुत्र मीनाराम निवासी भानरा, डाकघर देवा मानल, तहसील नौहराधार को 108 एंबुलेंस की सहायता से नौहरधार सीएचसी पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित किया।

मृतक बोगधार में पशुपालन विभाग में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात था। हादसे की पुष्टि डीएसपी मुकेश डडवाल ने की है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए राजगढ़ अस्पताल भेजा गया है। पुलिस हादसे की जांच में जुटी है।

Spread the News
Verified by MonsterInsights